IND W vs WI W: हरमनप्रीत कौर के इस छोटे फैसले के दम पर टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात

IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने चल रही ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज को एक बार फिर हराया है। भारतीय टीम अभी तक इस ट्राई सीरीज में अजय हैं। भारतीय टीम का ये फॉर्म आगमी वर्ल्ड कप के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर टीम ऐसा ही खेलती रही तो टीम वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर सकती है।

भारतीय महिलाओं ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम ने वेस्टइंडीज को मात्र 94 रन ही बनाने दिए। बाद में ये लक्ष्य 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

दीप्ति शर्मा ने लिए तीन विकेट, पूजा वस्त्रकार ने भी को शानदार वापसी

पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम पर शुरुआत से ही हरमनप्रीत ने दबाव बनाए रखा। उन्होंने अटैकिंग फील्ड और गेंदबाज का इस्तेमाल किया। दीप्ति शर्मा ने शुरुआत में ही अपने पहले ओवर में टीम को दो सफलता दिलाई।

वेस्टइंडीज के तरफ से केवल उनके कैप्टन हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा (34) रन बनाए। अंत में सईदा जेम्स ने 21 रन की पारी खेली किसी तरह टीम का स्कोर 94 पहुंचा दिया। भारत की तरफ से दीप्ति ने तीन, पूजा वस्त्रकार ने दो और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- बिहार के खिलाफ 26 साल के स्पिनर ने मचाया कहर, झटके कुल 11 विकेट, फिर भी टीम को नहीं दिला सके जीत

जेमिमा रॉड्रिक्स से ओपनिंग करवाने का दांव आया टीम के काम

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई भारत की टीम के लिए हरमनप्रीत का मास्टरस्ट्रोक काम कर गया। हरमनप्रीत ने आज यस्तीका के बदले जेमिमा रॉड्रिक्स को ओपनिंग करने भेजा। हरमनप्रीत का ये दांव टीम के काम आया।

स्मृति का जल्द विकेट गिरने के बाद भी रॉड्रिक्स तेज गति से रन बनाने लगी। हरलीन देओल भी 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई।

पर जेमी कैप्टन हरमनप्रीत के साथ डटी रही और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। रॉड्रिक्स ने 42* रन बनाए तो कप्तान हरमनप्रीत ने 32 रन की पारी खेली। भारत ने ये मैच मात्र 13.5 ओवर में अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 3 बड़े बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11