कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, साउथ अफ्रीका के हाथों गंवाया जीता हुआ फाइनल मैच

IND-W vs SA-W: भारत की महिला टीम को आज हुए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

बफैलो पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए जवाब ने साउथ अफ्रीका की टीम ने ये लक्ष्य 18 ओवर में हासिल किया।

पहले बल्लेबाजी का फैसला पड़ा टीम पर भारी, 109 रन ही बना पाई टीम

भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत पर भारी पड़ा। पहली पारी में गेंदबाज को पिच से काफी मदद मिलती दिखीं। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना तो डक पर आउट हो गई। उसके बाद जेमिमा रॉड्रिक्स भी जल्द विकेट गवां बैठी।

ये भी पढ़ें- भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच में बने कुल 8 एतिहासिक रिकाॅर्ड, स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकाॅर्ड

हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल के बीच एक अच्छी साझेदारी तो हुई। पर दोनो ने बहुत कम स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जहां हरलीन ने 82 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए वहीं हरमनप्रीत ने 95 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए। इन दोनों की हल्की पारी के चलते भारतीय टीम 20 ओवर के अंत में मात्र 109/4 रन बना पाई।

नादिन डी क्लार्क और च्लोए ट्रायॉन ने साउथ एक दिलाई जीत

इस लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर दो विकेट गवां दिए। टीम ने 66 रन के अंदर 5 विकेट गवां दिए थे लग रहा था कि भारत अब ये मैच आसानी से जीत जाएगी।

पर साउथ अफ्रीका की बैटर च्लोए ट्रायॉन ने ताबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए 178 की स्ट्राइक रेट से 57* रन बना टीम की जीत ने अहम योगदान दिया। उनका साथ दिया नादिन डी क्लार्क ने जिन्होंने 17 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए। दोनों ने 35 गेंद पर 47 की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

भारत की तरफ से स्नेह राणा ने दो, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक एक विकेट लिए। पर अंत के ओवर में साउथ अफ्रीका के बैटर ही हावी रहे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : टीम इंडिया ने पाकिस्तान का चकनाचूर किया सबसे बड़ा रिकाॅर्ड, न्यूजीलैंड से सीरीज जीत रचा इतिहास