IND vs WI 4th T20: रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक बार फिर एक और सीरीज अपने नाम की हैं। भारत ने चौथे टी20 मैच में कैरिबियन टीम को 59 रन से हरा कर पांच मैच की सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना ली हैं। अब इसके चलते आखिरी मैच में टीम में कई बदलाव देखे जा सकते हैं।
वैसे तो भारत की इस जीत में टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने योगदान दिया। चाहे बल्लेबाज हो चाहे गेंदबाज। सबने शानदार प्रदर्शन किया। पर रोहित शर्मा के एक फैसले ने भारतीय टीम की जीत की नींव रखी।
रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी टीम के जीत की नींव, इस इन फॉर्म बल्लेबाज को टीम में रखना आया काम (IND vs WI 4th T20)
A sensible and matured knock well played @IamSanjuSamson ❤️ pic.twitter.com/ImvBZJsMBC
— Sanju Samson Army™ (@SanjuSamsonEra) August 6, 2022
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। रोहित शर्मा का बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का निर्णय टीम के काम आया। जहां श्रेयस अय्यर के जगह दीपक हुड्डा को मौका मिला वहीं इन फॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन को भी आखिरकार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। ये निर्णय भारत के बहुत काम आया जहां।
दीपक ने 19 गेंद में 21 रन बनाए वहीं संजू सैमसन ने 23 गेंदों ने नाबाद 30 रन जोड़े। इन दोनों की मौजूदगी से भारत ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार द्वारा दिए गए मोमेंटम को बेकार नहीं जाने दिया। इतना ही नहीं ऋषभ पंत ने शानदार 44 रन की पारी खेली और टीम ने 191 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
भारतीय गेंदबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन, वेस्टइंडीज टीम को कम टोटल के अंदर ही किया ऑल आउट (IND vs WI 4th T20)
🤩🏏 ON A WHOLE NEW LEVEL! Arshdeep Singh just gets better with every chance he gets.
👏 He ends the night with a splendid 3-fer.
📸 Getty • #ArshdeepSingh #INDvWI #WIvIND #INDvsWI #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/2K8EqeJUms
— The Bharat Army (@thebharatarmy) August 6, 2022
शानदार बल्लेबाजी के बाद बाकी की कसर भारतीय गेंदबाजों ने पूरे कर दी। पावरप्ले के अंदर उन्होंने वेस्टइंडीज के तीन मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद गेंदबाज लगातार अंतराल में विकेट लेते रहें। जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम मात्र 132 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। अर्शदीप सिंह ने तीन, आवेश खान, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने दो दो विकेट हासिल किए।