पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि पंजाब में होशियारपुर जिले में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान क्रै’श हो गया है।जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह के समय 10 बजे की बाद की है। यह हाद’सा पंजाब के होशियारपुर जिले के पार हुई है। वहीं इस हा’दसे में पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा लेकिन उसकी हालत गं’भीर बताई जा रही है जिसके बाद अस्पताल में भ’र्ती किया गया है।
दरअसल, सुबह 10 बजे करीब एक पायलट ने मिग-29 ल’ड़ाकू विमान से उडान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी के चलते दिक्कत आई जिसे पायलट ने विमान को काबू करने की कोशिश की लेकिन जब विमान काबू से बाहर हो गया तो पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट किया और इस तरह पायलट की जा’न बाल बाल बच गई। वहीं जहां पर पायलट गिरा वहां पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सम्भाला और पायलट एम के पांडेय को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
#UPDATE A MiG-29 fighter aircraft crashed today near Hoshiarpur district of Punjab. The pilot managed to eject safely: IAF officials https://t.co/ybYgQ3hts2
— ANI (@ANI) May 8, 2020
वहीं इस हादसे की जानकारी देते हुए भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि पंजाब के होशियारपुर जिले के पास आज एक मिग -29 ल’ड़ाकू विमान दुर्घ’टनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहा। उन्होएँ ये भी कहा कि विमान दु’र्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने विमान से खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था। वहीं इस घटना को लेकर वायुसेना ने जांच के आदेश दिये हैं।
आपको बता दें, अभी तक भारतीय वायुसेना के कई सारे विमान दु’र्घटनाग्रस्त हुए है। जिसमे पायलट की मौ’त हो गयी है या फिर वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं इससे पहले फरवरी महीने में एक ऐसी ही घटना हुई थी। पंजाब के पटियाला छावनी क्षेत्र में एयरफोर्स का एक विमान दु’र्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में वायुसेना के एक पायलट की मौत’ हो गई थी।