दुबई के युवराज की दिल छूने वाली पहल, पूरी की कैं’सर से जू’झ रहे भारतीय बच्चे की ये हसरत

कैं’सर से जूझ रहे 7 वर्षीय भारतीय बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं उस वक्त नहीं रहा। जब उसकी दुबई के युवराज शेख हमदान से मुलाकात करने की हसरत पूरी हो गई। शेख हमदान ने बच्चे के साथ अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

हाल ही में गल्फ न्यूज ने बताया था कि हैदराबाद के 7 वर्षीय भारतीय बच्चे अब्दुल्ला हुसैन को थर्ड स्टेज का कैं’सर है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दुबई की युवराज शेख हमदान से मिलने की हसरत जताई थी। साथ ही उसने उन्हें अपना रोल मॉडल बताया था। इसके बाद जब यह बात दुबई की युवराज शेख हमदान को भी पता चल तो वे साल वर्षीय अब्दुल्ला हुसैन से मुलाकात की।

दुबई के युवराज शेख हमदान से मुलाकात के बाद अब्दुल्ला की मां नौशीन फातिमा ने गल्फ न्यूज को बताया कि महामहिम से मुलाकात के बाद अब्दुल्ला बेहद खुश है। उनसे मिलना मेरी बच्चे की सबसे बड़ी हसरत थी। अ ल्लाह का शुक्र है। उसकी यह हसरत पूरी हुई। शेख हमदान से मुलाकात के बाद मेरा बेटा उनका और भी बड़ा फैन हो गया। हमदान ने अब्दुल्ला के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है। उसने कहा वह अपने नायक से मिला है और हम सब के लिए दिल को छूने वाली से भी ज्यादा खुशियां मिली है।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, कैं’सर से जूझ रहे हैदराबाद के अब्दुल्ला हुसैन ने सोशल मीडिया के जरिए इच्छा जताई थी कि वह अपने आदर्श शेख हमदान से मिलना चाहता है जिसके बाद एक समाचार चैनल पर भी यह खबर दिखाई गई थी। वहीं अब्दुल्ला हुसैन का कहना है कि क्राउन प्रिंस बहुत कूल और दयालु हैं। साथ ही वे बहुत अच्छे हैं और लोगों की मदद भी करते हैं। वे ऑलराउंडर हैं और हर गतिविधि में हमेशा अव्वल रहते हैं। वह बहुत होशि’यार भी हैं। हैदराबाद के रहने वाला 7 साल का अब्दुल्ला हुसैन ने इच्छा जताई है कि वे क्राउन प्रिंस के पालतू जानवरों और उनके (क्राउन प्रिंस) के पहनावे को देखने चाहते हैं। वे क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपना रोल मॅाडल मानते हैं।