New Delhi: कोरोना वाय’रस मौजूदा समय में पूरी दुनिया के लिए परे’शानी का सबब बन चुका है। इसी बीच भारत सरकार ने ईरान में फं’से भारतीय लोगों का रे’स्क्यू कर लिया है और 58 लोगों का पहला जत्था गाजियाबाद के हिंडन एयर’बेस पहुंच चुका है।
वहीं पहले जत्थे के भारत पहुंचने को लेकर एस. जयशंकर ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया है कि तेहरान से भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था वापस स्वदेश आ चुका है। इसके लिए हम ईरान के अधिकारियों का शुक्रिया करना चाहेंगे। इसके अलावा हम ईरान में फं’से बाकी भारतीय लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं।
The first batch of 58 Indian pilgrims deboard from IAF C-17 Globemaster aircraft which landed at Hindon air force station in Ghaziabad from Tehran, Iran. #CoronaVirus pic.twitter.com/IXYOu0sSkq
— ANI (@ANI) March 10, 2020
विदेश मंत्री की तरफ से जनाकरी दी गई थी कि सरकार की तरफ से सबसे पहले तीर्थयात्रियों को निकालने की कोशिश की जा रही है। इसमें उन लोगों को प्रमुखता दी जाएगी, जो उम्र में बड़े हैं क्योंकि उम्रदराज होने की वजह से वह कोरोना वायर’स संक्रमण के प्रति अधिक संवेद’नशील भी हैं। विदेश मंत्री ने कहा था कि तीर्थयात्रियों को वापस लाने के बाद जल्द ही छात्रों को निकाल लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में यूनियन मिनिस्ट ऑफ सिविल एविएशन हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि ईरान में फं’से सभी भारतीय नागरिकों भारत में ला जाएगा, वहीं भारत में रहने वाले ईरानी लोगों को वापस भेजा जाएगा। इस विषय पर भारत की ईरान से खास बातचीत चल रही थी। मालूम हो कि मौजूदा समय में ईरान में कोरोना वाय’रस क’हर बन चुका है। बीते सोमवार को ईरान में 43 लोगों की मौ’त हुई। ऐसे में अब तक कोरोना के संक्र’मण से ईरान में करीब 237 लोगों की मौ’त हो चुकी है।
जानें क्या है कोरोनो वा/यरस- बता दें, कोरोना वायर/स एक तरह का संक्र/मित वाय/रस है। कहा जाता है कि ये वाय/रस जानवरों को संक्र/मित करता है। इसका सबसे पहला मामला चीन के वुहान में आया था और इसके बाद यह वाय/रस चीन के अलग अलग हिस्सों में फै/लता चला गया और अब अन्य देशों में भी फैल रहा है।