इन दिनों भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद अमेरिका में जमकर रन बरसा रहे हैं। बता दें कि उन्मुक्त चंद भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। अमेरिका की ओर से खेलने के लिए उन्मुक्त चंद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि उनका यह कदम प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए उठाया गया था।
भारत में ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने न केवल अपने देश भारत के लिए बल्कि पाकिस्तान और इंग्लैंड की ओर से भी क्रिकेट खेला है। आज हम ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताते हैं जिनमें से 3 क्रिकेटरों ने तो भारत को छोड़कर पाकिस्तान का दामन थाम लिया था।
इफ्तिखार अली खान पटौदी
इफ्तिखार अली खान पटौदी इंग्लैंड और भारत दोनों देशों की टीमों की ओर से टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि दूसरे विश्वयुद्ध के चलते उनका क्रिकेट करियर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और उन्होंने 14 साल के क्रिकेट करियर में केवल 6 टेस्ट मैच ही खेले।
जानकारी के लिए बता दें कि इफ्तिखार अली खान का जन्म भारत में हुआ था तथा फिर वह बाद में इंग्लैंड पढ़ने चले गए। वहां पर वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलने लगे और फिर उनका क्रिकेट प्रदर्शन देखकर इंग्लैंड ने उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया।
ये भी पढ़ें- 3 धाकड़ गेंदबाज, जो रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहें कहर, अब टीम इंडिया में जल्द मिल सकती हैं एंट्री
सीनियर पटौदी के नाम से लोकप्रिय हुए इफ्तिखार अली खान ने इंग्लैंड की ओर से तीन टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 144 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल रहा।
वहीं दूसरे वि’श्वयु’द्ध के बाद इफ्तिखार अली खान भारत की ओर से भी खेले हैं। इसके साथ ही अली खान ने तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी भी की। जिसमें 2 मैच ड्रा रहे तथा एक में भारत को हार मिली। वहीं सीनियर पटौदी के बेटे मनसूर अली खान भी भारतीय टीम की ओर से खेल चुके हैं।
गुल मोहम्मद
गुल मोहम्मद का नाम भी ऐसे ही क्रिकेटर में मौजूद है। जिन्होंने अपने देश के लिए खेलते हुए दूसरे देशों से भी क्रिकेट खेला है। बता दे कि भारतीय क्रिकेटर गुल मोहम्मद ने भारतीय टीम के लिए 1946 से 1952 के बीच 8 टेस्ट मैच खेले हैं। वही जिसके बाद गुल मोहम्मद 1952 में पाकिस्तान चले गए।
गौरतलब है कि 1952 में गुल मोहम्मद ने भारत की टीम की ओर से आखिरी टेस्ट मैच खेला था। जिसके बाद वह 1956 में पाकिस्तान की ओर से एक टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। वहीं गुल मोहम्मद अपने क्रिकेट करियर में कुल 9 टेस्ट मैच ही खेल पाए।
अब्दुल हफीज
इस सूची में अब्दुल हाफिज का नाम भी शामिल है। गुल मोहम्मद की तरह अब्दुल हाफिज भी दो देशों से खेल चुके हैं भारत की ओर से भारतीय क्रिकेटर अब्दुल हफीज ने तीन टेस्ट मैच खेले थे।
इसके बाद वह पाकिस्तान चले गए वहां पर अब्दुल हफीज ने 23 टेस्ट मैच खेले। ओवरऑल देखा जाए तो अब्दुल हफीज ने अपने क्रिकेट करियर में 26 टेस्ट मैच खेले हैं।
आमिर इलाही
आमिर इलाही भी ऐसे ही खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से क्रिकेट खेला है। 1947 में आमिर इलाही ने भारत की ओर से एक टेस्ट मैच खेला था।
जिसके बाद वह पाकिस्तान चले गए और फिर पाकिस्तान टीम में उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले थे। आमिर इलाही ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 6 टेस्ट मैच खेले थे।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: कुलदीप यादव की फिरकी के आगे बेबस दिखी बांग्लादेश, 150 रन पर सिमटी पूरी टीम, भारत के पास 254 रन की बढ़त