“इतनी खुशी मुझे आज तक नहीं हुई”,जिम्बाब्वे से पाकिस्तान हारा तो भारतीय फैंस की आई मजेदार प्रतिक्रिया

PAK vs ZIM: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 27 अक्टूबर को जिंबाब्वे के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। बीते दिन दोनों पर्थ के मैदान में एक-दूसरे के सामने थी।

इस मुकाबले में जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन (Creg Irwin) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय किया था। ऐसे में जिंबाब्वे के ओपनरों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, जिंबाब्वे की टीम ठोस शुरुआत के बावजूद भी मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 131 रनों का ही लक्ष्य रख सकी।

जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को नहीं दिए हाथ खोलने के मौके

जिंबाब्वे द्वारा दिए गए 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को शुरू से ही बांधे रखा। अंत में जिंबाब्वे की टीम पाकिस्तान की टीम को 1 रन से मात देने में सफल रही।

जिंबाब्वे के हाथों हारकर पाकिस्तान ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवा दिया है। इससे पहले पाकिस्तान को मेलबर्न में भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिंबाब्वे जैसी दोयम दर्जे की टीम 1 रन से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम की जमकर बेइज्जती हो रही है।

जिंबाब्वे ने 1 रन से पाकिस्तान को हराया

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली जिंबाब्वे को उनके सलामी बल्लेबाज वेस्ले मेधेवरे और क्रेग इर्विन ने ठोस शुरुआत दिलाई।

लेकिन पाकिस्तान की बेहतर गेंदबाजी के आगे जिंबाब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 130 रन ही लगा पाई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए यह स्कोर बेहद सामान्य लग रहा था लेकिन जिंबाब्वे के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली।

अब भारतीय फैंस पाकिस्तान की हार पर लिए ऐसे मजे

जिंबाब्वे की गेंदबाजों ने 13 रन के कुल योग पर बाबर आजम को चलता किया। उनके बाद मोहम्मद रिजवान (14) भी पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच रोमांचक मुकाबले के अंत में आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 11 रन बनाने थे।

लेकिन उसे आखिरी ओवर में एक रन से हार झेलनी पड़ी। जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबला गंवाने के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगा है। ऐसी में भारतीय फैंस पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार पर जमकर मजे ले रहे हैं।

पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार पर इंडियंस फैंस उड़ा रहे हैं मजाक  –