दुबई में भारतीय कामगार की हुई कोरोना से मौ’त, परिवार पर टूटा मुसीबत का पहाड़, सरकार से लगाई मदद की गुहार

कुछ दिनों पहले ही पीपल्य रसोड़ा के रहने वाले अर्जुन सिंह मालवीय के बेटे रामबाबू की कोरोना वायरस की वजह से दुबई के अस्पताल में मौत हो गई थी। अब ऐसे में उनके पीड़ित परिवार को फाइनेंसन हेल्प शासन की और से मिलनी चाहिए, ताकि अर्जुन सिंह के परिवार को इस दुख में कुछ हद तक राहत मिल सके। यहीं मांग करते हुए अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज की तरफ से कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन नायब तहसील दार रेणु कॉसनीवाल के हाथों में दे दिया है।

कलेक्टर को संबोधित करते हुए इस ज्ञापन में बताया गया हैं कि नरसिंहगढ़ तहसील के पीपल्या रसोड़ा के रहने वाले अर्जुन सिंह के राम बाबू मालवीय दुबई में एक होटल के अंदर होटल मैनेंजमेंट का काम कर रहे थे।

1 1

काम करने दौरान ही वो कोरोना वायरस के इंफेक्शन की चपेट में आ गए, तबियत खबर होने पर उन्होंने 25 जून को उनकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। बताया गया हैं कि रामबाबू परिवार के भरण-पोषण के लिए दुबई से आर्थिक मदद करते थे, लेकिन अब परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया।

वहीं इसी बीच परिवार के सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई है, दरअसल राम बाबू का परिवार जहां रहता है वो घर भी ठीक नहीं है। ऐसे में सरकार की तरफ से परिवार को आर्थिक मदद दी जाए, और इन लोगों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। इस ज्ञापन में ये भी कहा गया हैं कि दुबई में कोरोना की वजह से मरने वाले राम बाबू के परिवार के लोगों को एक करोड़ रुपए की मदद दी जाए। इस ज्ञापन को देने वाले लोगों में जगन्नााथ मालवीय, मिथुन मालवीय, कला मालवीय, योगेश मालवीय, रामचरण, दामोदर सहित कई ओर लोग शामिल है।