टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारत को करारा झटका लगा है। टीम के कई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर सहित बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया में जो कोरोनावायरस के मामले मिले हैं उनमें खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी शामिल हैं।
कोविड संक्रमित मिले सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। खिलाड़ियों में शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड को कोविड होने की जानकारी मिली है। वहीं, अन्य सदस्यों से जुड़ी जानकारी के लिए बीसीसीआई की मेडिकल टीम के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार किया जा रहा है।
अहमदाबाद में इकट्ठा हो रहे थे सभी खिलाड़ी
आपको बता दें, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद अपने-अपने घरों पर थे। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए खिलाड़ी अहमदाबाद में इकट्ठा होने शुरू हो गए थे। जहां पर कोविड टेस्ट होने के बाद भारत के कुछ खिलाड़ियों को कोरोनावायरस होने की खबर की पुष्टि हुई है।
6 फरवरी को है पहला वनडे
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। टीम इंडिया को विंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को अहमदाबाद में पहला वनडे मैच खेलना है और इस मुकाबले को शुरू होने में महज 3 दिन ही शेष रह गए हैं।
ऐसी स्थिति में यदि बड़ी संख्या में खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाते हैं तो इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन के लिए खिलाड़ी जुटाने मुश्किल हो जाएंगे।
बगैर दर्शकों के खेली जानी है वनडे सीरीज
भारत दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम को टीम इंडिया के खिलाफ 6 फरवरी को पहला वनडे खेलकर दौरे की शुरुआत करनी है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीसीसीआई ने एहतियातन वनडे सीरीज को अहमदाबाद में ही कराने का निर्णय लिया था। ऐसे में तीनों वनडे मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। खास बात यह है कि तीनों वनडे मैच में दर्शकों की स्टेडियम में इंट्री प्रतिबंधित होगी।
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए ये रही टीम इंडिया:
ये रही वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।
ये रही टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।