भारत को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज खेलनी है। हाल में खत्म हुई बांग्लादेश सीरीज के बाद भारत के काफी खिलाड़ी चोटिल है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।
ऐसे में कुछ ऐसी नज़र आ सकती है श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन
ओपनिंग : ईशान किशन और शुभमन गिल
ईशान किशन एक बेहतरीन व्हाइट गेंद बल्लेबाज है। वह तेज गति से रन बनाते है। साथ ही वह लेफ्ट हैंडर भी है। उनकी मौजूदगी टीम में सलामी बल्लेबाज को लेफ्ट राइट हैंड कॉम्बिनेशन भी देती हैं।
वहीं शुभमन जिन्होंने अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। श्रीलंका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं।
ये भी पढे़ं- गौतम गंभीर की टीम ने निकाला तो UP के गेंदबाज को नहीं मिला कोई नया खरीदार, झटक चुका है 409 विकेट
मिडल ऑर्डर : सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा
वहीं सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया में वापसी होगी। इस साल वह टी20I में भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे थे।
उनके अलावा संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता हैं। ऋषभ को इस सीरीज में आराम दिया जाने की संभावना है ऐसे में संजू का प्लेइंग इलेवन में आना आसान हो जाएगा।
वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेंगे। ऑल राउंडर दीपक हुड्डा जिन्होंने 2022 में टी 20I शतक लगाया था भी टीम का हिस्सा होंगे। हार्दिक पांड्या और दीपक, गेंदबाजी करते भी नजर आयेंगे।
गेंदबाज : वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई
ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। श्रीलंका दौरे में वह टीम की लोअर ऑर्डर बैटिंग के साथ साथ गेंदबाजी डिपार्टमेंट संभालते नज़र आयेंगे।
उनके अलावा युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और हर्षल पटेल टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट में होंगे। अर्शदीप इस साल सबसे बेहतरीन रहे हैं। वहीं स्पिनर रवि बिश्नोई अपनी फिरकी में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को फसाने की कोशिश करेंगे।
इन खिलाड़ियों पर गिर सकता है गाज
माना जा रहा है चयन समिति केएल राहुल को टी20 टीम से बाहर कर सकते हैं। इस साल राहुल ने 16 मैचों में 28.93 की औसत से 434 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 10 में से 7 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। ऐसे राहुल की छुट्टी होनी तय है। वहीं अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर को भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- साल 2023 में ऐसे नजर आ सकती है टी20I में टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11, देखें लिस्ट