टी20 वर्ल्ड कप 2023: नए साल की शुरुआत में यानी कि फरवरी माह में खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
आईसीसी महिला विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई का जिम्मा हरमनप्रीत कौर के कंधों पर होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी स्क्वायड की घोषणा की है।
आपको बताते चलें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से होनी है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। विश्व कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप दो में रखा गया है। भारत के साथ इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, देविका वैद्य, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, पूजा वस्त्रकर (फिट होने पर), शिखा पांडे,राजेश्वरी गायकवाड़ और अंजलि शरवानी ।
रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट : स्नेह राणा, मेघना सिंह और एस मेघना।
ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की टीम ने की छुट्टी तो नहीं मिला कोई नया खरीदार, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा है कहर
टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का ऐसा है लीग मुकाबलों का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के विरुद्ध 12 फरवरी को केपटाउन में खेले गी। टीम इंडिया का दूसरा लीग मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ केपटाउन में होगा।
भारत का तीसरा मैच इंग्लैंड के साथ 18 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाना है। भारत का आखिरी लीग मैच पोर्ट एलिजाबेथ में 20 फरवरी को आयरलैंड के साथ खेला जाना है।
भारतीय टीम को आईसीसी t20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका में एक त्रिकोणीय श्रंखला भी खेलनी है। इस सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज की टीम भी हिस्सा लेगी। दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान किया है।
त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान) यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह अंजलि शरवानी, सुषमा वर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर (फिटनेस पर निर्भर) एस मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।
ऐसा है त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम
19 जनवरी को भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। 21 जनवरी को दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ, तीसरा मुकाबला 23 जनवरी को वेस्टइंडीज के साथ, 25 जनवरी को चौथा मुकाबला टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ खेलेगी।
पांचवां मुकाबला भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी 30 जनवरी को भारतीय टीम एक बार फिर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी और उसके बाद 2 फरवरी को श्रंखला का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।