बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति ने सोमवार को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए T20 स्क्वायड का चयन किया है। घरेलू मैदानों पर खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है।
आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल और विराट कोहली को आराम देने की फर्जी खबरें आग कि तरह से फैल रही थी। जो पूरी तरह से बेबुनियाद साबित हुई है। सिलेक्टरों ने जो टीम चुनी है उसमें विराट कोहली और केएल राहुल टीम में शामिल हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी
उधर, पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लगभग 10 महीने से टी-20 टीम से गायब मोहम्मद शमी टीम में दोबारा वापस लौटे हैं।
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है।
हार्दिक पांड्या समेत इस दिग्गज को नहीं मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए घोषित की गई टीम की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं दिया गया है।
हालांकि बीसीसीआई के द्वारा आधिकारिक सूचना के अनुसार सीरीज के दौरान हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार नैशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे। क्योंकि दोनों खिलाड़ी टी20 विश्वकप का भी हिस्सा है तो कार्यभार प्रबंधन के नजरिए से ये ब्रेक दिया गया है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए भी चुने गए हैं बुमराह
आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह की दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के अलावा T20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में वापसी हुई है जबकि मोहम्मद शमी को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है। मोहम्मद शमी के अतिरिक्त दीपक चाहर को भी स्टैंडबाई की लिस्ट में रखा गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वायड इस प्रकार है
🚨 NEWS 🚨: India’s squads for ICC Men’s T20 World Cup 2022, Australia & South Africa T20Is announced. #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvAUS | #iNDvSA
More Details 🔽https://t.co/ZFaOXlmduN
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के लिए पूरा कार्यक्रम देखे यहां पर
साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आकर अपना पहला T20 मुकाबला 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम खेलेगी। दूसरा T20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाना है।