IND vs SL : भारतीय टीम को मिला जसप्रीत बुमराह जैसा विकेट टेकर गेंदबाज, अकेले दम पर जीत दिलाने की रखता क्षमता

टीम इंडिया और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अगले साल 3 जनवरी से तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। t20 सीरीज का समापन होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाने। ऐसे में टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

टीम में भले ही चोट के कारण बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की वापसी नहीं हुई है लेकिन उनके जैसी ही गेंदबाजी करने वाले एक गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया है। युवा तेज गेंदबाज भारत के लिए काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहा है, मगर बांग्लादेश के टूर पर इस खिलाड़ी को आराम देने का फैसला किया गया था।

जसप्रीत बुमराह की तरह विकेट टेकर गेंदबाज

अशर्दीप के पास जसप्रीत बुमराह की तरह विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं। इस खिलाड़ी के पास रफ्तार है और वो नई गेंद के अलावा मिडिल और डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी की काबिलियत रखते हैं। इसके अलावा अशर्दीप सिंह के पास गजब की स्लोअर गेंदें हैं और साथ ही वो मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी में मिले 5.5 करोड़, अब हुई टीम इंडिया में एंट्री, एक हफ्ते में पलट गई बिहार के इस खिलाड़ी की किस्मत

आराम करने के बाद वापस टीम में लौटे अर्शदीप

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अर्शदीप को टीम में जगह दी है।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बांग्लादेश के दौरे पर आराम दिया गया था। मगर अब उनकी टीम में वापसी हुई है। अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए साल 2022 का t20 वर्ल्ड कप भी खेला था और इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैदान पर उतरे थे।

अर्शदीप सिंह को इस टीम के खिलाफ करने को मिला था वनडे डेब्यू

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भारत के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उस दौरान टीम की अगुवाई का जिम्मा शिखर धवन के कंधों पर था। लेकिन अर्शदीप सिंह उन मुकाबलों में एक भी विकेट चटका नहीं पाए थे। उस दौरान इस गेंदबाज को केवल 13.1 ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका दिया गया था।

भारत के लिए अब तक किए गए प्रदर्शन पर एक

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अब तक 21 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 8.17 इकोनामी रेट से रन खर्च करते हुए 33 विकेट चटकाए हैं। इस खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों के लिए टीम में रखा था। जहां पर इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था।

ये भी पढ़ें :IND vs SA : द्रविड़-रोहित नहीं बल्कि इस शख्स को दिया अर्शदीप सिंह ने दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट