भारतीय टीम 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की शुरुआत करेंगी। t20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाना है।
कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और राहुल जैसे धुरंधर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम की अगुवाई का जिम्मा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर है।
साल 2023 पर रहेंगी सबकी निगाहें
साल 2023 में भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू करने वाली है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ऋषभ पंत की जगह कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? रेस में ये 3 खिलाड़ी
रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है जबकि उप कप्तानी का दायित्व विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपा गया है।
रोहित, विराट और राहुल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। लेकिन आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पहले टी-20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसे रह सकती है।
इनके कंधों पर होगा पारी की शुरुआत का
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली t20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने का जिम्मा ऋतुराज गायकवाड और इशान किशन को मिल सकता है। ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जमाया था।
मध्यक्रम में इनके ऊपर होगा दारोमदार
रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
दूसरी तरफ कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर 4 पर बैटिंग के लिए क्रीज पर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेले हैं।
जहां पर उनके बल्ले से अब तक दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका बल्ला श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली t20 सीरीज के दौरान भी खामोश नहीं रहने वाला है। पहले टी-20 में नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा का दावा अधिक मजबूत आ रहा है जबकि नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन क्रीज पर उतरेंगे।
इन हरफनमौला खिलाड़ियों पर टिकी है सबकी निगाहें
श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज में भारत के लिए मैदान पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर होंगे। इन खिलाड़ियों ने हाल के ही दिनों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है।
ऐसा होगा भारत का गेंदबाजी आक्रमण
तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम की गेंदबाजी की अगुवाई हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह करेंगे। जबकि स्पिनर गेंदबाज के तौर पर यजुवेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन में रहकर विपक्षी टीम को नेस्तनाबूत करने की फिराक में होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :
पहले t20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल।