एजबेस्टन के मैदान पर खराब है भारतीय टीम के आंकड़े, दोहराना होगा 1986 का इतिहास

कुछ ही घंटों में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले की शुरुआत होने वाली है। यह मुकाबला पिछले साल खेली गयी सीरीज का आखरी मुकाबला है, जिसे स्थगित कर दिया गय था। आज यह मुकाबला खेला जायेगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। पिछले साल सितेंबर में यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाना था, जबकि आज का मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा।

इस मैदान पर भारतीय टीम के खराब आंकड़े चिंता का कारण वन रहे हैं। आंकड़े कहते हैं कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। एजबेस्टन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1986 में आया था, जब टीम इंडिया यहां मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। इसके अलावा जब भी भारत इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर भारत को यह सीरीज जीतनी है तो 36 साल पुराना इतिहास दोहराना होगा या नया इतिहास रचते हुए जीत हासिल करनी होगी।

india test44

आखिरी बार भारतीय टीम ने 2018 में यहां टेस्ट मैच खेला था और इस मैच में भारत 31 रन के करीबी अंतर से हारा था। हालांकि, उससे पहले 2011 में टीम इंडिया इस मैदान पर पारी और 242 रन के भारी अंतर से हारी थी। एजबेस्टन में भारतीय टीम 1967 से लेकर 2018 के बीच कुल सात टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिनमें से छह मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 1986 में एक मैच ड्रॉ हुआ था। छह में से तीन बार तो भारत को पारी से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बाकी तीन हार 132 रन, आठ विकेट और 31 रन के अंतर से हुई हैं।

2018 में मिली हार ही एकमात्र ऐसी हार थी, जहां भारत के पास जीत का मौका था। इसके अलावा बाकी मैचों में इंग्लैंड पूरी तरह भारत पर हावी रहा है। हालांकि, भारत की मौजूदा टेस्ट टीम इतिहास बदलने में माहिर है। विराट की अगुआई में इसी टीम ने कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा कर टेस्ट सीरीज जीती थी।

विराट पहले एशियाई कप्तान बने थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। अब इंग्लैंड में भी पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया एजबेस्टन का इतिहास बदलकर पांचवें टेस्ट में जीत हासिल करेगी और सीरीज अपने नाम करेगी।

इंग्लैंड की टीम शानदार लय में है और हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में भारत को सतर्क रहने की जरूरत होगी। हालांकि, भारत के खिलाड़ी 15 दिन से इंग्लैंड में हैं और अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया की तैयारी पूरी कही जा सकती है।