CWG 2022: आखिरी ओवर में इंग्लैंड को चाहिए थे 14 रन, स्नेह राणा ने ऐसे पलटा मैच और भारत को दिलाया फाइनल का टिकट

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। ऐसे में पहली बार कामनवेल्थ गेम्स में शामिल क्रिकेट के खेल में भारतीय टीम का पदक पक्का हो गया है।

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को 4 रनों से मात दी। अब फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। ऐसे में अगर फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया हारती भी है तो उसे कम से कम सिल्वर मेडल मिलना तय है।

आखिरी गेंद तक चला मैच (CWG 2022)

आपको बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में काफी रोमांच देखने को मिला। आखिरी गेम तक चले इस मैच में टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जीत मिली। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी और भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा स्नेह राणा के कंधो पर था। स्नेहा राणा ने आखिरी ओवर में ना सिर्फ भारतीय टीम को जीत दिलाई बल्कि अपने खाते में एक विकेट भी जोड़ा।

आखिरी ओवर का पूरा लेखा-जोखा यहां पर

भारत के लिए आखिरी ओवर करने आईं स्नेह राणा ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर 1 रन बना, ओवर की तीसरी गेंद पर राणा ने कैंथ रीन ब्रंट को पवेलियन की राह दिखाई। ओवर की चौथी गेंद पर 1 रन बना। पांचवीं गेंद पर भी 1 रन आया। ओवर की अंतिम गेंद पर 6 रन आए।

स्मृति मंधाना ने बैटिंग में दिखाए थे जौहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस अपने नाम किया। इसके बाद पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का ये फैसला बिल्कुल सही साबित भी हुआ। नीम के सलामी बल्लेबाजों के बीच केवल 47 गेंदों पर 76 रनों की शानदार साझेदारी हुई।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस साझेदारी में स्मृति मंधाना ने सिर्फ 30 गेंदों पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेली। दूसरी तरफ जेमिमा ने भी टीम के लिए 31 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से सात चौके भी निकले। और अंत में कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को 160 रनों के पार पहुंचाया।

इंग्लैंड की शुरूआत रही अच्छी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने को कसी गेंदबाजी (CWG 2022)

2 21

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपनी मेजबानी में खेल रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 164 रनों का लक्ष्य बड़ा नहीं लग रहा था मगर भारतीय टीम की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सकी। इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में डेनियल वैट ने 35 रनों की पारी खेली। वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थी मगर राणा ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।

फील्डरों ने किया कमाल

ind cwg4

इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं फील्डरों ने भी कमाल का काम किया। भारतीय टीम के फील्डरों ने मेजबान टीम के तीन बल्लेबाजों को रन आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड के कप्तान नैट स्कुवर ने 41 रन बनाए।

फाइनल में जीत हासिल करके स्वर्ण पदक नाम कर सकती है भारतीय टीम

CWG 2022

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल क्रिकेट में फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है। ऐसे में अब भारतीय फैंस टीम इंडिया से गोल्ड कि आस लगाए हुए हैं। टीम इंडिया ने ग्रुप चरण में अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों हार झेल थी।

इसके बाद उसने पाकिस्तान और बारबाडोस को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था और अब उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया है। कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। जहां पर उस टीम इंडिया का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा।