IND vs WI: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 155 रन से दी मात

IND vs WI Women’s World Cup: महिलाओं के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने आज शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज को 155 रन से हरा दिया।

इस जीत के साथ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने तीन मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। हेमिल्टन के क्रिकेट स्टेडियम में आज, शनिवार को खेले गए मुकाबले में उपकप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ शतक जमाए और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में बनाए 317 रन (IND vs WI Women’s World Cup)

महिला विश्व कप में टीम इंडिया ने आज मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस दौरान टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 8 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। इस दौरान जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन टीम इंडिया की तरफ से किया वो स्मृति मंधाना रही।

स्मृति मंधान ने 119 गेंद का सामना करते हुए 119 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली। इसके अलावा हरनमप्रीत कौर ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंद का सामना करके 109 रन की पारी खेली। इस दौरान हरमनप्रीत कौरन ने 10 चौके और 2 छक्के भी जड़े।

162 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज टीम (IND vs WI Women’s World Cup)

2 67

इसके बाद जवाब में आयी वेस्टइंडीज की टीम 40.3 ओवर में 162 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से डिएंड्रा डॉटिन (62) और हेले मैथ्यूज (43) ने तेज तर्रा शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 100 रन जोड़े, हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज की तरफ से कोई और बल्लेबाज कुछ खास बल्लबाजी का प्रदर्शन नहीं कर सका और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। डॉटिन के आउट होने के बाद पूरी टीम 62 रन जोड़ सकी। विंडीज की यह टूर्नामेंट की पहली हार है।

गेंदबाजी में स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 और मेघना सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम की यह तीन मैच में दूसरी जीत है। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों मे से एक में जीत और एक में हार मिली थी। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।