IND vs SL : बेंगलुरु टेस्ट में भारत की शानदार जीत, मैच में बने कुल 8 बड़े रिकाॅर्ड

भारत ने बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है। भारत  ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया है। इसी के साथ दो टेस्ट की इस सीरीज़ में भारत ने क्लीन स्वीप कर लिया। तीसरे दिन की शुरुआत एक विकेट पर 28 रनों से करते हुए श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 107 रन के शानदार स्कोर के बदौलत अपनी दूसरी पारी 208 रनों पर समाप्त करी।

भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/23) और स्पिनर आर अश्विन (4/55) ने आपस में सात विकेट साझा किए। श्रीलंका ने 447 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चाय तक 4 विकेट पर 151 रन बना लिए थे। करुणारत्ने और कुसल मेंडिस (54) ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की थी। पर आज के दिन भी भारत के गेंदबाजों का जलवा रहा।

बेंगलुरू टेस्ट में कुल 8 रिकॉर्ड बने। आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र

1. भारत नवीनतम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 4 पर पहुंच गया है।

2. रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14-0 की स्ट्रीक है।

3. रवि अश्विन डेल स्टेन के 439 टेस्ट विकेटों को पीछे छोड़ते हुए 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

4. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए पिछले 7 अंतरराष्ट्रीय मैचों में:-

• 4 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते
• 1 मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता

5. इस टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर उभरे उन्होंने कुल 12 विकेट लिए।

6. 2016 से हुए टेस्ट मैचों में भारत का जीत प्रतिशत हर टीम से ज्यादा है। भारत ने 61.19 जीत प्रतिशत के साथ 67 में से 41 टेस्ट जीते है।

7. 2022 में भारत होम सीरीज में अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है।

8. रोहित शर्मा क्रिकेट के इतिहास में पहले भारतीय कप्तान बने जिन्होंने भारत के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में तीनों प्रारूपों में क्लीनस्वीप द्वारा अपनी पहली श्रृंखला जीती।

  • न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 3-0 से टी20I सीरीज जीती थी।
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 3-0 से ODI सीरीज जीती।
  • श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती।