हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल के करीब भारत

IND W vs WI W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में भाग ले रही है। इस सीरीज के अंतर्गत मेजबान दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच एक मुकाबला खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने मेजबान टीम को बुरी तरह रौंद दिया है।

इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत दक्षिण अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था और अब उसने दक्षिण अफ्रीका को भी हरा दिया है।

भारत के लिए दूसरे मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की विस्फोटक इनिंग्स से मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से हराया है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ गए हैं।

भारत ने मुकाबले में की पहले बल्लेबाजी

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर तबीयत सही ना होने के कारण पहले मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतर सकी थी।

लेकिन अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाल मचाया है। हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया ने मिलकर भारत के लिए पहले विकेट के लिए 33 रनों की पार्टनरशिप की थी। भाटिया ने भारत के लिए 18 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : “ये मैं हार नहीं मान रहा हूं..” T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने छोड़ी वेस्टइंडीज की कप्तानी

इन दोनों खिलाड़ियों ने खेली ताबड़तोड़ पारियां

मुकाबले में एक दौर ऐसा भी रहा जब भारतीय टीम शुरुआत के 8.2 ओवर में 52 रनों पर अपने 2 विकेट गवां दिए थे। यहां से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए भारत के खातिर 115 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप करके टीम के स्कोर को 167 रनों तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।

स्मृति मंधाना ने अपनी 74 रनों की पारी के दौरान 51 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 35 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी निकली।

लक्ष्य से दूर रह गई वेस्टइंडीज की टीम

मुकाबले में भारत द्वारा मिले 168 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर अपने 4 विकेट गवांकर केवल 111 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई।

बात करें अगर भारतीय गेंदबाजी की तो भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट दीप्ति शर्मा के खाते में गए। दूसरी तरफ भारत की दूसरी गेंदबाजों ने काफी कम रन खर्च किए। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को भारत के हाथों इस मुकाबले में 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :भारतीय गेंदबाजों ने उड़ाई न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां, 15 रन पर सीधे पवेलियन पहुंचे 5 खिलाड़ी