भारतीय राजदूत पवन कुमार बोले-‘हमारे देश में भेदभाव की कोई जगह नहीं, UAE में मौजूद भारतीय रखें इसका ख्याल’

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले से तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह तबलीगी जमात को बताया जा रहा है। दरअसल, दुबई में एक भारतीय ने तबलीगी जमात से जुड़े मामले में मुसलमानों को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया। वहीं अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत के राजदूत पवन कपूर ने इसका जवाब दिया है।

पवन कपूर ने पीएमओ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि ‘भारत और यूएई भेदभाव न करने के मूल्य को साझा करता है। भेदभाव हमारे नैतिक तानेबाने और कानून के नियमों के खिलाफ है। यूएई में मौजूद भारतीय नागरिकों को इसका ख्याल रखना चाहिए।’  भारतीय राजदूत पवन कुमार ने खाड़ी देश में रहने वाले प्रवासियों को कानून के शासन के महत्व की याद दिलाते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार हमारे नैतिक आचरण के खिलाफ है। बता दें, पीएमओ ने ट्वीट किया था, ‘कोविड19 किसी धर्म, जाति, संप्रदाय, रंग, भाषा और सीमा को नहीं देखता। हमारी प्रतिक्रिया और व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि जो एकता और भाइचारे को बढ़ाए। हम इसमें एकजुट हैं।’

इस बीच यूएई की राजकुमारी हेंद अल कासिमी ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि हमारा देश इस तरह के व्य वहार को सहन नहीं करेगा और ऐसे लोगों को देश छोड़ने को कहा जा सकता है।

अल कासिमी ने मोदी और कपूर द्वारा किए गए ट्वीट को साझा करते हुए कहा, “मैं भारत को जानती थी, गांधी का देश। एक देश, जिसे काफी नुकसान उठाना पड़ा। पूरी दुनिया कोविद -19 के साथ अपनी नसों पर है, लेकिन नफरत को रोकना चाहिए।”

आपको बता दें, दुनिया भर में कोरोना की वजह से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 22 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं भारत में इस वायरस से 400 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो गयी और 17 हज़ार से ज्यादा इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।