क्रिकेट के खेल में जितनी महत्वपूर्ण भूमिका बल्लेबाज और गेंदबाज की होती है उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका एक विकेटकीपर भी अदा करता है।
IPL जैसे फटाफट फॉर्मेट के आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में विकेटकीपर की एक चूक खुद की टीम को और एक सफल प्रयास विपक्षी टीम को दबाव में ला सकता है। विकेटकीपर मुकाबलों में अपने बेहतरीन विकेटकीपिंग कौशल से अंतर पैदा करता है। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से डालते हैं उन शीर्ष के साथ विकेटकीपर ऊपर एक नजर।
1-महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में शुमार की जाने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस टीम की कमान संभालने के साथ ही विकेटकीपिंग का दायित्व भी बखूबी निभाया है।
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अब तक 161 शिकार अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 222 मुकाबलों में 122 कैच और 39 स्टंपिंग दर्ज हैं। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण से आईपीएल में सक्रिय हैं और अब तक खेल रहे हैं।
2-दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा शिकार करने की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दिनेश कार्तिक का नाम आता है। इस खिलाड़ी ने 213 मुकाबले खेल कर 147 शिकार किए हैं। इस दौरान कार्तिक में 115 कैच लपकने के साथ 32 स्टंपिंग भी की हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि पिछले आईपीएल सत्र में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। अबकी बार यह खिलाड़ी आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी से IPL खेलता दिखाई देगा।
3-रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)
साल 2022 के IPL के लिए इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने मेगा ऑक्शन के जरिए अपनी टीम में शामिल किया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने विकेट के पीछे कुल 90 शिकार किए हैं। इसके लिए उन्होंने 193 मुकाबले खेले हैं।
इन मुकाबलों में उन्होंने 58 कैच और 32 स्टंपिंग की है।हालांकि साल 2022 के आईपीएल टूर्नामेंट में या खिलाड़ी विकेट के पीछे नहीं नजर आएगा ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी के पास महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसा शानदार विकेट कीपर पहले से ही है।
4- रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)
रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भारत के जाने-माने विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इस विकेटकीपर खिलाड़ी को सफल विकेटकीपर की लिस्ट में शुमार किया जाता है। उन्होंने अब तक IPL में कुल 82 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 133 मुकाबले खेलकर 62 कैच और 32 स्टंपिंग्स की है।
5-पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)
पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इस विकेटकीपर खिलाड़ी ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। पार्थिव पटेल के नाम आईपीएल में कुल 81 शिकार दर्ज हैं। इसमें उन्होंने 65 कैच और 16 स्टंपिंग की है।
6-नमन ओझा (Naman Ojha)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (Naman Ojha) विकेटकीपर के तौर पर शिकार करने के मामले में नंबर 6 पर मौजूद हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए IPL खेला है।
नमन ओझा आईपीएल में कुल 75 शिकार कर चुके हैं। उन्होंने इसके लिए 113 मुकाबले खेलकर 65 कैच और 10 स्टंपिंग की हैं।
7-ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वर्तमान में टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में विकेटकीपिंग की बखूबी भूमिका निभा रहे। ऋषभ पंत ने अब तक IPLमें 84 मुकाबले खेलकर 67 शिकार किए हैं। जिसमें उन्होंने 53 कैच और 14 स्टंपिंग्स की है।