टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला खेला गया। वहीं इस मैच में और अपने पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर प्लेयर क्रुणाल पंड्या ने जोरदार बल्लेबाजी की और मैच में उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। वहीं इस मैच के दौरान क्रुणाल पंड्या इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन पर भड़क गए।
जानकारी के अनुसार, भारत की पारी के 49वें ओवर में घटी। क्रुणाल पंड्या जब एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचे तो टॉम कुरेन ने उन्हें कुछ कहा। कुरेन की बात सुनकर पंड्या भड़क गए और उनके पीछे जाकर कुछ कहने लगे। ज्सिके बाद विकेटकीपर जोस बटलर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया फिर क्रुणाल पंड्या ने अंपायर से टॉम कुरेन की शिकायत की। जिसके बाद अंपायर ने क्रुणाल को किसी तरह शांत कराया।
देखें वीडियो
https://twitter.com/tony49901400/status/1374340841347584002
वहीं टॉम कुरेन ने पंड्या को क्या कहा, ये मालूम नहीं पड़ा पाया। डग आउट में बैठे कप्तान विराट कोहली भी इस घटना से काफी हैरान दिखे। बता दें कि क्रुणाल पंड्या की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 66 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
इसी के साथ क्रुणाल पंड्या डेब्यू वनडे इंटरेनशल मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 26 गेंदों में अर्धशतक बनाकर यह मुकाम हासिल किया। क्रुणाल पंड्या वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण पर 50+ रन बनाने वाले 15वें भारतीय बल्लेबाज हैं।
आपको बता दें, इससे पहले आखिरी बार साल 2016 में फैज फजल ने यह कारनामा किया था। इसके साथ ही वह सबा करीम और रवींद्र जडेजा के बाद नंबर 7 या उससे नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।