भारत आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मैच भी हार चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ टीम इंडिया का अगले दौर में पहुंचना लगभग असंभव माना जा रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान के हाथों अपना पहला मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया इस मुकाबले से वापसी करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। टीम इंडिया इस मुकाबले को भी हार गई।
ऐसे में टीम की आलोचनाएं होना तय है। मुकाबला खत्म होने के बाद से ही कई पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।
I still believe India is a best team its just a matter of having good time or bad time but abusing player’s and their family is such a shame don’t forget end of the day it’s just a game of cricket.
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) November 1, 2021
टीम इंडिया को मिली लगातार दो मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सपोर्ट किया। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने लिखा, मैं अब भी मानता हूं कि भारत एक सर्वश्रेष्ठ टीम है, यह सिर्फ अच्छा समय या बुरा समय होने की बात है, लेकिन खिलाड़ियों और उनके परिवार को गाली देना शर्म की बात है कि दिन के अंत को मत भूलना यह सिर्फ क्रिकेट का खेल है।”
कुछ दिनों पहले, भज्जी से भिड़े थे ट्विटर पर
आपको बता दें कि इसके पहले भी मोहम्मद आमिर टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया देते रहे हैं पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान बनाम इंडिया मैच को लेकर कुछ दिनों पहले ही ट्विटर पर मोहम्मद आमिर हरभजन सिंह से भिड़ चुके हैं। मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह के खिलाफ अभद्रता पर उतरते हुए कई ट्वीट किए थे। मोहम्मद आमिर के इन ट्वीट्स का हरभजन सिंह ने भी तगड़ा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी।
लेकिन अब मोहम्मद आमिर के सुर बदल गये हैं। न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को शिकस्त मिलने के बाद उन्होंने टीम इंडिया को बेहतर टीम बताया है। और उन ट्रोल्स की भी आलोचना है जो मैच हारने के बाद खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को निशाना बनाते हुए ट्रोल्स करते हैं।
वीरू भी दे चुके हैं टीम इंडिया को सलाह
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टीम इंडिया को आत्म मंथन करने की सलाह दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
“भारत की ओर से बहुत निराशाजनक प्रदर्शन रहा। न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन थी। भारतीय टीम की शारीरिक भाषा बिलकुल अच्छी नहीं थी, बेहद खराब शॉट का चुनाव जोकि कई बार पहले भी किया है। न्यूजीलैंड की टीम आभासी रूप से जानती थी कि हम (भारत) इस अगले चरण तक नहीं ले जा सकते हैं। ये भारत को बहुत पीड़ा देगा और अब भारत को कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।”
अगर- मगर के फेर में फंसी टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारकर लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया अगर-मगर के फेर में फंस चुकी है। उसके अगले दौर में प्रवेश करने के चांस काफी कम रह गए हैं। ऐसी स्थिति में कोई चमत्कार ही टीम इंडिया को सेमीफाइनल की दहलीज तक पहुंचा सकता है।