T20 World Cup 2021: भारत ने किस खिलाड़ी का चयन करके कर दी गलती? इंजमाम उल हक ने बताया

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मिली एकतरफा हार के बाद अपनी राय जाहिर की है। इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के सलेक्शन पर सीधे सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कप्तान विराट कोहली ने अंतिम 11 का चयन सही तरीके से नहीं किया।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम ने प्लेयर का नाम लेते हुए कहा कि इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह देना इंडिया को काफी महंगा पड़ा। इंजमाम ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है।वह और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं।

बॉलिंग न करने बावजूद दिया मौका

ki

 

इंजमाम की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक पांड्या को अंतिम 11 में मौका नहीं देना चाहिए था। क्योंकि हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में बॉलिंग नहीं कर रहे थे। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया को छठे गेंदबाज की कमी काफी खली और हार्दिक पांड्या का सिलेक्शन भी टीम इंडिया को काफी महंगा पड़ा।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने बताया, अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराती है तो फायदे में रहेगा भारत; जानिए कैसे

बाबर आज़म को थी अंतिम 11 ग्यारह की समझ

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सेटबैक यह था, कि उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम में जगह दी। टीम का सिलेक्शन बिल्कुल भी सही नहीं रहा। दूसरी तरफ बाबर आजम को अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में अच्छी तरह से मालूम था।”

सचिन जैसे प्लेयर चोट को जाहिर ही नही होने देते थे

103135046 GettyImages 110022758

 

लेकिन इंडिया को नहीं पता था। इंजमाम ने आगे कहा कि जब आप कोई बड़ा मुकाबला खेलते हैं, तो फिर सामने वाली टीम को बिल्कुल भी मौका देना नहीं चाहते। भले ही, आप कितना नीचे क्यों ना गिरे हुए हो। उन्होंने बातचीत के दौरान आगे कहा मैंने इससे पहले देखा है, कि सचिन तेंदुलकर चोटिल होने के बावजूद जाहिर नहीं होने देते थे। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या को देखकर मुझे तुरंत ही मालूम हो गया कि वह चोटिल हैं। यह टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं था।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से मिली हार के बाद कप्तान कोहली ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

इंडिया को खली छठे गेंदबाज़ की कमी

भारत ने अगर छठा गेंदबाज टीम में शामिल किया होता तो उन्हें इसका फायदा मिलता। वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो मोहम्मद हाफिज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से बाबर आजम को काफी फायदा हुआ आजम ने इमाद की बजाय हाफिज से 2 ओवर करवा लिए तो वही स्वयं मलिक भी अतिरिक्त विकल्प के रूप में टीम के पास थे