पाकिस्तान की सरजमीं पर मेगा स्टार्स लीग 2022 का शानदार ढंग से आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कराची नाइट्स और लाहौर महाराजास के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कराची की टीम ने लाहौर को पराजित किया।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची नाइट्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 135 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। कराची की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी क्रीज पर उतरे। इस धाकड़ खिलाड़ी ने शुरुआत में ही पहले ओवर की 3 गेंदों को छक्के के लिए भेजा और 3 गेंदों को चौकों के लिए भेजा। हालांकि इसके बाद शाहिद अफरीदी दूसरी ओर में रिटायर हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए।
इंजमाम उल हक ने भी दिखाए तेवर
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए 52 साल के उम्र के इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) ने 14 गेंदों पर 225 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और एक तेजतर्रार छक्का लगाते हुए 31 रन कूट डालें।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकता है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर
जबकि रियाज अफरीदी ने 11 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर 32 रनों का योगदान दिया। लाहौर के लिए सिर्फ एक विकेट हबीब ने अपने नाम किया।
हाफिज ने लगाए 4 छक्के
मुकाबले में मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर महाराजास की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरी हफीज ने 10 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर 31 रन बनाए। उनके बाद सईद अजमल ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 3 छक्कों की बदौलत 29 रनों का योगदान दिया।
कराची के लिए इन गेंदबाजों को मिली विकेट
कराची के लिए मुकाबले में शाहिद अफरीदी, महमूद, एजाज, नईम और ताहिर को एक-एक सफलता मिली। लाहौर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 10 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई। ऐसे में कराची ने मुकाबला 29 रनों से अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें :धोनी, युवराज या अफरीदी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के नाम है क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड