कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन नहीं हो सका। वहीं इस कोरोना कहर के बीच आईपीएल टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, खबर है कि आईपीएल का आयोजन UAE में होगा और यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला जाएगा। जानकारी एक अनुसार, आज आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई। वहीं इस मीटिंग में फाइनल शेड्यूल तय हो गया है और भारत सरकार ने भी IPL के लिए अनुमति दे दी है। जिसके बाद अब आईपीएल UAE में खेला जाएगा।
IPL to start on September 19, final on November 10
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2020
वहीं ये टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा और ये टूर्नामेंट 53 दिनों तक चलेगा। बीसीसीआई के अनुसार, इस बार सारे मुकाबले शाम के 7:30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि ‘हमने आईपीएल के नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है जो कि पहले रात 8 बजे था।
शाम के मैच हम इस बार 7:30 बजे शुरू करेंगे। इसी के साथ अधिकारी ने ये भी कहा कि सख्त प्रोटोकॉल्स को देखते हुए इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि मैचों के बीच में अच्छा अंतर हो, 10 डबल हेडर प्लान किए गए हैं।
इसी के साथ अधिकारी ने ये भी कहा कि स्टेडियम में दर्शकों के आने बात पर फैसला अमीरात क्रिकेट बोर्ड (UAE) से चर्चा के बाद लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ प्रशंसक मैदान पर आते हैं तो यह अच्छा होगा क्योंकि इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है। लेकिन, एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है। इसलिए इस सब पर हम अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा करेंगे।