IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इस सत्र के शुरुआती तीनों मुकाबले काफी रोमांच भरे रहे। मुकाबले के आखिरी में मैच के नतीजे निकले।
रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले में रनों की बरसात देखने को मिली। अगर पूरे मुकाबले की बात करें तो कुल 39 ओवर में 400 से अधिक रन बने।
फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा जिसे पंजाब किंग्स की टीम ने 6 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। एक तरफ जहां पंजाब की पावर हिटिंग से मुकाबला उसकी झोली में गया तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा एक ही ओवर में की गई तो गलतियां आरसीबी को महंगी पड़ गई।
शिखर – मयंक ने रखी जीत की नींव
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने जीत की नींव रखी। दूसरी तरफ आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेल है श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ने भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के लिए 22 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली।
मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स की टीम आराम से मैच जीत लेगा मगर बेंगलुरु की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15वें ओवर तक पंजाब किंग्स के पांच विकेट उखाड़ दिए। इसके बाद 16 वें ओवर में महज 6 रन बने। यहां से पंजाब टीम को जीत के लिए लास्ट के 4 ओवरों में 44 रनों की दरकार थी।
पंजाब किंग्स के लिए मुकाबला जीतने लिए 17 वें में तेजी से रन जुटाने थे मगर हर्षल पटेल ने 30 ओवर में केवल 8 रन दिए मगर इस दौरान आरसीबी की टीम ने 2 गलतियां की जो आखिरकार टीम को महंगी पड़ गई।
17 वें ओवर में Odean Smith को मिले तो जीवनदान
पारी के 17 वें ओवर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हर्षल पटेल को गेंद थमाई। ओवर की चौथी बाल पर Odean Smith दीप एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेला। मगर वहां पर पहले से खड़े अनुज रावत के हाथों में बाल चली गई मगर इससे पहले दो कैच पकड़ चुके आरसीबी के खिलाड़ी ने कैच टपका दिया।
जिस समय अनुज रावत ने Odean Smith का कैच छोड़ा था उस दौरान वह केवल 1 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरी तरफ हर्षल पटेल ने एक गलती करते हुए आरसीबी को मुश्किलों में डाल दिया। पंजाब की उसके बल्लेबाज शाहरुख खान ने शॉट कवर्स की दिशा में खेला। उसके बाद स्मिथ रन लेने के लिए निकले और उन्हें शाहरुख ने वापस लौटने के लिए कहा। इतने में ही वे वापस लौटने लगे।
दूसरी तरफ सिराज ने थ्रो फेंका जो हर्षल पटेल के हाथों में गया लेकिन तुरंत स्टंप में गेंद हिट करने की बजाय हर्षल पटेल तकरीबन 1 सेकंड रुके रहे और उसके बाद गेंद स्टंप से टकराई। इसी दौरान ओडियन स्मिथ ने शानदार डाइव लगाते हुए क्रीज के अंदर पहुंच गए। और पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगने से बचा लिया।
गौरतलब है दो जीवनदान मिलने के बाद स्मिथ ने आरसीबी के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने अगली 5 गेंदों में ही बेंगलुरु की हार सुनिश्चित कर दी। पारी का 18वें ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज के विरुद्ध उन्होंने 5 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका लगाते हुए 25 रन ठोंक डाले। स्मिथ ओवर की पहली, तीसरी और छठी गेंद पर छक्का लगाया।
The S&S made their SS bats talk! 😉#SaddaPunjab #IPL2022 #PunjabKings #PBKSvRCB pic.twitter.com/EaXBF769jM
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 27, 2022
इसके बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर में 195 रन पहुंच गया। यहां से पंजाब की टीम को सिर्फ 11 रनों की दरकार थी । जो पारी के 19 वें में शाहरुख खान ने हर्षल पटेल को निशाना बनाते हुए एक छक्का और एक चौके की बदौलत 13 रन बनाकर पूरी कर दी।