6,6,6,4..ऋषभ पंत ने ठोक दिए 4 गेंद पर 22 रन, फिर गेंदबाज ने यूं अपने जाल में फंसाया; देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) के बीच टूर्नामेंट का 50 वां मुकाबला खेला गया। टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में पहले बैटिंग का मौका मिला।

इसके बाद क्रीज पर आकर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। इसी कड़ी में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी अपने हाथ खोले। उन्होंने अपनी 26 रनों की पारी के दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 16 गेंदों पर उड़ाए 26 रन, टीम के स्कोर बोर्ड को दी गति

rishabh pant poower

मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 207 रन लगाए। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत द्वारा 16 गेंदों पर खेली गई 26 रनों की तेज तर्रार पारी भी शामिल है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान शुरुआत की 11 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने इनिंग्स के नवे और में अपने बल्ले से तूफान लाते हुए श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) को निशाने पर लिया।

आपको बताते चलें श्रेयस गोपाल की इस ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने सिक्स लगाया। इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर भी 6 रन बटोरे।

फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। और आखिरी गेंद जो कि फुलटास थी बल्ले का किनारा लेकर स्टंप पर चली गई और ऋषभ पंत की विस्फोटक पारी का अंत हुआ। और ऋषभ पंत मुस्कुराकर पवेलियन की तरफ लौट गए।

ऐसे हुए आउट, यहां पर देखें वीडियो

DC को इन बल्लेबाजों ने पहुंचाया 200 के पार

images 8 1

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 207 रन लगाए थे। जिसमें सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह 0 को छोड़कर, लगभग सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया। डेविड वॉर्नर ने जहां 58 गेंदों पर 92 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 7 गेंदों पर 10 रन बनाए। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए और नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए रोव मैन पावेल ने 35 गेंदों पर तूफानी 67 रन उड़ाए।

गौरतलब है मुकाबले में जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आउट होकर पवेलियन लौटे तो उनके साथ डेविड वॉर्नर क्रीज पर 27 गेंदों पर 42 रन बना चुके थे। और दिल्ली की टीम ने नौवें ओवर में 50 रन के कुल योग पर ऋषभ पंत का विकेट खोया।

मगर तब तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने बल्ले से टीम को मोमेंटम दिला चुके थे। जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स के के मुक़ाबले में सनराइजर्स के खिलाफ 207 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी।जिसका पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम को इस मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB मैच में बने कुल 12 रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने किया कमाल तो रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास