IPL 2022 के शुरूआत होने से पहले आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा ऑरेंज कैप?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने में बस गिने चुने दिनों का ही फासला रह गया है। 26 मार्च को आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को प्रदान की जाने वाली ऑरेंज कैप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए बड़ी बात कही है।

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगी और टॉप -4 में पहुंचेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अबकी बार सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के अनुसार पंजाब किंग्स की टीम ने मेगा नीलामी के जरिए शानदार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।

यह खिलाड़ी बनाएगा पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक रन

shikhar fiftyक्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब किंग्स की टीम मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगी।

आकाश ने कहा, “शिखर धवन पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। ऐसी संभावना है कि वह इस प्रक्रिया में ऑरेंज कैप भी हासिल कर सकते हैं। पेसर कागिसो रबाडा प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे, वह पर्पल कैप भी जीत सकते हैं।

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट को लेकर मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान के बीच एक मुश्किल जंग होगी लेकिन मुझे लगता है कि यह लिविंगस्टोन होंगे। मुझे लगता है कि पंजाब को टॉप-4 में जगह बनानी चाहिए, ऐसा करने के लिए उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं।”

PBKS के कप्तान बनाए गए हैं मयंक अग्रवाल

mayank agr

आपको बताते चलें कि इस सत्र में Punjab Kings की कमान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के हाथों में होगी। मयंक अग्रवाल ने कहा कि टीम की अगुवाई का मौका मिलने के बाद वह खुश नजर आ रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र के पहले मेगा ऑक्शन में किस टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे बड़ा पर था। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फ्रेंचाइजी ने केवल 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। जिसमें मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal ) और अर्शदीप (Arshdeep) का नाम शामिल है।

आकाश चोपड़ा के अनुसार RCB के खिलाफ ऐसी होगी PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन

AKASH CP2

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले पहले मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा,”धवन और मयंक पारी की शुरुआत करेंगे। यह सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी साबित हो सकती हैं।  जॉनी बेयरस्टो के पहले दो मैचों में नहीं होने के कारण उन्हें नंबर 3 पर प्रभसिमरन सिंह को उतारना होगा। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान, फिर बेनी हॉवेल नंबर-6 पर आएंगे। ओडियन स्मिथ, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, संदीप शर्मा और अर्शदीप गेंदबाज के रूप में खेलेंगे। बेयरस्टो की वापसी के बाद यह टीम और भी बेहतर होगी।”

ये भी पढ़ें- IPL 2022: विराट कोहली से किस तरह मदद लेंगे Faf du Plessis, आरसीबी के नए कप्तान ने बताया