IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के लगातार खराब प्रदर्शन पर आई सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के वर्तमान सीजन में आईपीएल की सबसे सफल टीम माने जाने वाली और 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की लगातार सातवीं हार के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

सचिन तेंदुलकर मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियन टीम से बतौर मार्गदर्शक जुड़े हुए हैं। उन्होंने T20 फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे क्रूर प्रारूप कहा है। इस प्रारूप में छोटी सी गलतियां भी भारी पड़ जाती। इतना कहने के साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को निर्णायक पलों में शानदार प्रदर्शन करने की सलाह भी दी है।

मैच के अहम पलों को भुनाना होता है जरूरी

sachin ten..1

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ प्लेटफार्म पर मैथ्यू हेडन (Mathew heydon) से बात करते हुए कहा, “इस प्रारूप में ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिसने यह अनुभव नहीं किया हो जो इस समय मुंबई इंडियंस कर रही है।”

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी बातचीत में आगे कहते हैं,“यह प्रारूप क्रूर हो सकता है। मैच के अहम पलों को भुनाना जरूरी है। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। कई बार आप 2 या 3 रन से हारते हैं या आखिरी गेंद पर हार जाते हैं।’

मौजूदा समय में टीम में एक – दूसरे को है सब की जरूरत

Mumbai Indiansसचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आगे कहते हैं,“एक बात स्पष्ट है की चुनौती पूर्ण सत्र होने के बावजूद खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है। यह नई और युवा टीम है। इसे जमने में समय लगेगा लेकिन इस तरह के दौर में एक दूसरे के साथ खड़े रहकर आप समाधान निकाल सकते हैं।”

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेलकर सातों में हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में इस टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने के चांस कम ही रह गए हैं। क्योंकि अगर यह टीम यहां से भी पूरे मुकाबले जीतती है तो भी उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के लगातार खराब प्रदर्शन पर आई जहीर खान की प्रतिक्रिया