IPL 2022 Points Table: इस सीजन में दो नई टीमों (गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स) के साथ 10 टीमें दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग खिताब के लिए भिड़ेंगी। प्रत्येक टीम के साथ 70 लीग चरण के मैच होंगे और प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी और लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचेंगी।
इन टीमों ने जीता था अपना पहला मैच (IPL 2022 Points Table)
ग्रुप स्टेज फिक्स्चर के पहले दौर के अंत में, केकेआर, दिल्ली कैपिटल, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स ने अपने मैच जीते। जबकि सीएसके, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने मैच हार गए।
अपने दूसरे मैच में कल RCB ने दी थी KKR को मात (IPL 2022 Points Table)
अब सब टीम कम से कम एक मैच खेल चुकी है। वहीं अपने दूसरे मैच में RCB ने KKR को हरा कर अपने पहले दो पॉइंट्स हासिल किये। ये एक बहुत रोमांचक मैच रहा जो अंत मे तीन विकेट से RCB के नाम गया।
वहीं अपना दूसरा मैच खेल रहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच को लखनऊ ने जीत के अपने पहले दो अंक हासिल किए और पॉइंट्स टेबल में कुछ ऊपर चढ़े। वहीं चेन्नई को अभी भी अपने नए कप्तान (रविन्द्र जेडजा) के नेतृत्व में पहली जीत की तलाश है। अब उनका अगला मैच 3 अप्रैल को पंजाब कैपिटल्स के खिलाफ है।
सात मैचों के बाद कुछ ऐसा है पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table) का हाल
अभी तक आईपीएल में कुल 7 मैच खेले जा चुके है। सात मैच के बाद पॉइंट्स टेबल ((IPL 2022 Points Table) में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स की टीम स्थित है वहीं सबसे नीचे सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्तिथ है। चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस की टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। ये टीमें जल्द ही अपना खाता खोलना चाहेंगे। जैसे जैसे आईपीएल आगे बढ़ता रहेगा इस पॉइंट्स टेबल के काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।