IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज कल, 26 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े मैदान में पिछले सत्र की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है।
इस बार का आईपीएल (IPL 2022) काफी अलग अंदाज में दिखाई पड़ने वाला है। आईपीएल में 8 की बजाय कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दूसरी तरफ अबकी बार कुल 80 कॉमेंटेटर आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान अपनी प्रतिभा से आईपीएल के दर्शकों/श्रोताओं का मनोरंजन करते नजर आएंगे। तकरीबन 2 महीने तक चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में विभिन्न कमेंटेटर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री करते दिखेंगे। और उनको मिलने वाली सैलरी भी काफी ज्यादा है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के सत्र के दौरान कमेंट्री करने वालों में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री हर्षा भोगले इरफान पठान, आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना आदि शामिल हैं। यह सारे कॉमेंटेटर आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आएंगे मगर इसके एवज में इन्हें कितनी सैलरी मिलती है इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं।
8 भाषाओं में 80 कमेंटेटरों की टीम करेगी कमेंट्री
आपको बताते चलें कि स्टार नेटवर्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मैचों के लिए 80 कॉमेंटेटरों की लिस्ट बनाई है। जो आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते नजर आएंगे।
अबकी बार के आईपीएल में कुल 8 अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। दूसरी तरफ स्टार नेटवर्क के तकरीबन 2 दर्जन से अधिक चैनल पर आईपीएल के मुकाबले प्रसारित किए जाएंगे। वहीं, डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
इंग्लिश कमेंट्री को मिलती है हिंदी के मुकाबले अधिक फीस
स्पोटिंगफ्री. काम के अनुसार, इस टूर्नामेंट में कमेंट्री करने वाले दिग्गजों को करोड़ों रुपयों की राशि अदा की जाती है। आईपीएल में कमेंट्री करने वाली इंग्लिश टीम को सबसे अधिक पैसे दिए जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह वर्ल्ड फीड का पार्ट होती है। अगर पूरे दिन की बात करें तो इनकी सैलरी तकरीबन 1.9 करोड़ से लेकर 4 करोड़ रुपए तक होती है।
अंग्रेजी कमेंट्री के पैनल में ये दिग्गज हैं शामिल
आपको बता दें कि ईयान बिशप (IYan bishop), हर्षा भोगले (Harsha Bhogle), केविन पीटरसन (Kevin Pietersen), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), साइमन डुल (Simon doull), माइकल स्लेटर (Michael Slater) और डैनी मॉरीसन (Danny Morrison) जैसे दिग्गज कमेंटेटर को तकरीबन 5 लाख डॉलर तक की फीस का भुगतान किया जा रहा है। यह सभी दिग्गज आईपीएल की अंग्रेजी कमेंट्री टीम में शामिल हैं।
हिंदी कॉमेंट्री में आकाश चोपड़ा की होगी चांदी
जबकि अगर हिंदी कॉमेंट्री करने वाले दिग्गजों की फीस की बात करें तो इन्हें तकरीबन 70 लाख रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए तक बतौर फीस के रूप में दिए जाएंगे।
हिंदी कमेंटेटरों में सबसे अधिक राशि आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के हिस्से आने वाली है। आकाश चोपड़ा को ढाई करोड़ रुपए से भी अधिक की सैलरी मिलने वाली है। दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा को छोड़ दें तो इरफान पठान (Irfan Pathan) की सैलरी तकरीबन दो लाख डॉलर से अधिक है।
सुरेश रैना भी साल 2022 के आईपीएल (IPL 2022) से कमेंट्री क्षेत्र में रखने जा रहे हैं कदम
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के साथ मुख्य कोच का कार्यकाल पूरा करने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) एक बार फिर कमेंट्री के क्षेत्र में वापस लौट रहे हैं। रवि शास्त्री हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। उनके अलावा अबकी बार के आईपीएल में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) भी हिंदी कमेंट्री में हाथ आजमाने जा रहे हैं।