IPL 2022 : विराट कोहली की जगह अब कौन बनेगा RCB का नया कप्तान? इरफ़ान पठान ने की भविष्यवाणी

साल 2022 के आईपीएल के आयोजित होने में लगभग 5 महीने का समय बचा है। ऐसे में साल 2022 के आईपीएल के लिए अगले साल मेगा ऑक्शन होना है। इसमें मेगा ऑप्शन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए अपने लिए कप्तान की खोज करना सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि अभी तक आरसीबी की कप्तानी संभालने वाले विराट कोहली ने साल 2021 के आखिरी सत्र में यह ऐलान किया था कि इस सत्र के बाद भी आरसीबी की कप्तानी नहीं संभालेंगे।

आरसीबी की कप्तानी को लेकर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि आरसीबी की टीम ने अपने रिटेन किए गए चारों खिलाड़ियों में से किसी को भी कप्तान नहीं बनाएगी बल्कि इस साल के मेगा ऑक्शन में उसे नए कप्तान की तलाश रहेगी।

कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच के समय कमेंट्री बॉक्स में आई पी एल 2022 के पर चर्चा करते हुए कहा कि आरसीबी को आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में बरकरार रखना चाहिए। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के बीते सीजन में आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। मगर इसके साथ ही पठान का मानना है कि मैक्सवेल को टीम की कमान नहीं देनी चाहिए।

मेरे दिमाग में है आरसीबी के 4 कप्तान

1 72

इरफान पठान ने चर्चा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि नीलामी से ही कोई होगा, जिन्हें आरसीबी की कप्तानी मिल सकती है क्योंकि जो भी चार खिलाड़ी मेरे दिमाग में हैं, विराट जाहिर तौर पर कप्तान नहीं बनने जा रहे हैं, जैसा कि उन्होंने घोषणा की है। ग्लेन मैक्सवेल हैं, लेकिन आप उन्हें कप्तानी नहीं देना चाहते क्योंकि वह अपनी तरह का एक फ्री क्रिकेटर हैं और उसे इस तरह की जिम्मेदारी नहीं देना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि वह खुलकर खेलें।’

आरसीबी को करना चाहिए इन खिलाड़ियों को रिटेन

chahal tr 1

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का ऐसा मानना है कि राज्य में बेंगलुरु को यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को भी अपनी टीम में बरकरार रखना चाहिए। तूफान पठान ने आगे कहा, ‘चहल वे तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें चहल रिटेन कर सकती है। चौथा प्लेयर के रूप में मैं सिराज के साथ जाऊंगा। आपको कप्तान तो मिल सकता है लेकिन आप इसे नीलामी में पा सकते हैं। उन्हें उस हिस्से पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: विराट कोहली के वापसी पर किसे करना चाहिए प्लेइंग XI से बाहर, इरफान पठान ने बताया नाम