इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 3 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। मुकाबला एक समय ऐसा लग रहा था कि कोई भी टीम जीत सकती है मगर महेंद्र सिंह धोनी ने मोर्चा संभालते हुए पारी की आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को चौका जड़कर जीत दिला दी।
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में 13 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 28 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आखिरी और में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी जिसे महेंद्र सिंह धोनी ने ओवर की आखिरी की 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक जीत दिला दी।
मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की राह हुई मुश्किल, कप्तान Rohit Sharma ने कही यह बात
Rohit Sharma की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के सीजन 15 में लगातार सातवीं हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाएं पूरी तरह से धुंधली हो गई है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद साफ तौर पर निराश नजर आ रहे हैं। Rohit Sharma ने हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैच के आखिरी पलों में हमने जीत के लिए कड़ी मशक्कत की। अच्छी बल्लेबाजी नहीं करने के बाद भी हम मैच में बने हुए थे, मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने हमें पूरे समय मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन अंत में हम सभी जानते हैं एमएस धोनी धैर्य के साथ क्या कर सकते हैं और उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी।”
Rohit Sharma ने माना ये रही MI की हार की वजह
टीम के शीर्ष क्रम के फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “उनकी ओर उंगली उठाना थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन आप जल्दी-जल्दी दो तीन विकेट गंवा देते हैं तो थोड़ी मुश्किल हो जाती है। लेकिन हम लगातार इस तरह के उतार चढ़ाव भरे मैच खेल रहे हैं। लेकिन आज भी अंत में सम्मानजनक लक्ष्य खड़ा करने में सफल रहे जहां हम उनके ऊपर थोड़ा दबाव डाल सकते थे।”
मुंबई इंडियंस ने आखिरी तक बनाए रखा था दबदबा, लेकिन धोनी ने छीन ली जबड़े से जीत
Rohit Sharma ने मुकाबला हारने के बाद कहा,हमने आखिरी ओवर तक उनके ऊपर दबाव बनाए रखा लेकिन अंत में एमएस और प्रिटोरियस दोनों ने बहुत धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।
अंत में Rohit Sharma ने कहा, “हमें अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा। कोई भी टीम हमारे सामने क्यों ना हो हमें लक्ष्य का बचाव करना होगा। पिच पर टिप्पणी करते हुए हिटमैन ने कहा, पिच बेहद अच्छी थी, हम इस पर और रन बना सकते थे लेकिन शुरुआत में हमने जल्दी जल्दी विकेट गंवाए ऐसा होने पर खुलकर खेलपाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।”