इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से पटखनी दी।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच गंवाने के साथ ही सीएसके की टीम इस सत्र में लगातार तीसरा मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में अब यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।
नए कप्तान की अगुवाई में टीम ने लगाई हार की हैट्रिक
आईपीएल के इस सीजन की शुरूआत से ठीक पहले धोनी द्वारा टीम की कप्तानी छोड़ी जाने के बाद टीम प्रबंधन ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक कुल 3 मुकाबले खेल चुकी है और उसे तीनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।
मजबूती के साथ लौटेंगे वापस
पंजाब किंग्स के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हार का सामना करने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,”हमने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवाए, हमें पहली गेंद से गति नहीं मिली। हमें बेहतर होने और मजबूत होकर वापसी करने का रास्ता खोजने की जरूरत है। (गायकवाड़ पर) हमें उसे आत्मविश्वास देने की जरूरत है, हमें उसका समर्थन करने की जरूरत है, हम सभी जानते हैं कि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है।
हम निश्चित रूप से उसका समर्थन करेंगे और मुझे यकीन है कि वह अच्छा आएगा। वह (दुबे) इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उसने आज अच्छी बल्लेबाजी की, उसे दिमाग के अच्छे फ्रेम में रखना महत्वपूर्ण होगा। निश्चित रूप से हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे, कड़ी मेहनत करेंगे और मजबूत होकर वापसी करेंगे।”
CSK के बल्लेबाजों ने नहीं दिखाया दम
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के खिलाफ मुकाबले में 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम के बल्लेबाजों ने पहले ही घुटने टेक दिए थे। रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने पांच विकेट सिर्फ 36 रन पर गंवा दिए थे।
पंजाब किंग्स की इस जीत में लियम लिविंगस्टोन (Liam leavingstone) ने हरफनमौला भूमिका निभाते हुए पहले सबसे अधिक 60 रन बनाए और फिर उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक 57 रनों की पारी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने खेली। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके।