इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15 वें संस्करण का 23 वां मुकाबला बीते दिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एक बार फिर में मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी है।
अब तक मुंबई इंडियंस की टीम कुल पांच मुकाबले गंवा चुकी है, जबकि उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। लगातार पांच हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चेहरे पर निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती थी।
इस मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा किया मगर…
Words from our captain after #MIvPBKS.#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @ImRo45 pic.twitter.com/HLsInEAJLM
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 13, 2022
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों इस सत्र की पांचवीं हार मिलने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना गम नहीं छुपा सके।
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा इस मैच में बल्लेबाजों ने दम दिखाया मगर उनकी टीम जीत हासिल करने से 12 रन दूर रह गई। रोहित शर्मा ने कहा,”हम अलग-अलग तरह के प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो रहा। लेकिन मैं पंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा। उन्होंने शानदार खेल दिखाया जाए।”
पंजाब के गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
MI के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,“अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है।हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ। एक समय हम जीत की तरफ बढ़ रहे थे मगर लय कायम नहीं रख पाए जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है।”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा,”199 रनों का टारगेट हासिल किया जा सकता था। हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।
आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस की टीम अब तक टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेलकर पांचों में हार झेल चुकी है। और ऐसे में वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान यानी कि दसवीं नंबर पर बनी हुई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 186 रन ही बना पाई। ऐसे में उसे 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।