IPL 2022: क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बंद हो गए प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे? समझें पूरा गणित

IPL 2022, 38th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मौजूदा सत्र में एक तरफ जहां 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम टूर्नामेंट में लगातार आठ मैच हारने के बाद प्लेऑफ की रेस से संभवत बाहर हो गई है।

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को भी टूर्नामेंट के 38 वे मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों 11 रनों के हार के बाद छठी हार झेलनी पड़ी है।

मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 5 बार और चेन्नई सुपर किंग्स अब तक कुल 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी हैं। मगर इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में अब आइए जानते हैं की अब भी चेन्नई सुपर किंग्स प्ले आफ में किस प्रकार जगह बना सकती है।

CSK को जीतने होंगे शेष बचे है सभी मुकाबले

jadeza press csk

आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अब तक टूर्नामेंट के अपने सफर में कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिनमें से दो मुकाबलों में उसे जीत मिली है जबकि छह में हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में Chennai Super Kings 4 अंक लेकर अंक तालिका में नौवें नंबर पर है। और उसका नेट रन रेट -0.538 है। अभी चेन्नई सुपर किंग्स को छह मुकाबले खेलने हैं।

ऐसे में यदि रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने शेष बचे थे मुकाबले जीत लेती है तो उसके कुल 16 अंक हो जाएंगे। इसके साथ ही उसे अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करना होगा।

प्लेऑफ में जगह बनाने के 16 अंक हो सकते हैं काफी

jadeza csk2022

अगर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत लेती है तो उसके कुल 16 अंक होंगे और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त हो सकते हैं। लेकिन साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट की अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा चैंपियन है मगर इस सत्र में वह अपनी लय नहीं खोज सकी है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और बाबर आजम में किसका कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर? जोस बटलर ने दिया ये जवाब