LSG vs GT : शर्मनाक हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने बताया, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कहां हुई चूक

LSG vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) में बीते दिन गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में हार्दिक (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 62 रनों से बड़ी मात दी है।

ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम 18 अंक अर्जित कर के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। गुजरात के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 63 रन बनाए। दूसरी तरफ टीम के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने चार विकेट अपने नाम किए। वही, गुजरात के लिए साईं किशोर और यस दयाल ने भी दो-दो सफलताएं अर्जित की।

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन मगर…

Lucknow Super Giants

हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,“यह एक मुश्किल विकेट की तरह लग रहा था, हमने यहां पिछले 2 या 3 मैच खेले हैं, लेकिन ये उन सबसे अलग तरह की पिच थी।

हम जानते थे कि यह एक कम स्कोर वाला गेम था, हम जानते थे कि यह एक मुश्किल और चुनौतीपूर्ण पिच थी, हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। किसी भी पिच पर टीम को 150 से कम रनों पर प्रतिबंधित करना काबिले तारीफ है और गेंदबाजों ने अपना काम किया। हमें काफी बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। कुछ खराब शॉट चयन, रन आउट ने मदद नहीं की, हमारे लिए अच्छी सीख है, उम्मीद है कि हम इस तरह की हार से सीख सकते हैं।”

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार से है सीखने की जरूरत

LSG vs GTराहुल ने अपनी बातचीत में तमाम उन पहलुओं पर बात की जिनकी वजह से टीम को इस मुकाबले में जीत से महरूम रहना पड़ा है। उन्होंने कहा,“कभी-कभी आपको हर गेम को चालू रखने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते रहने के लिए थोड़े से रिमाइंडर की आवश्यकता होती है।

ये कम योग, आप पावरप्ले का उपयोग करना चाहते हैं। मेरे और क्विंटन के लिए, यह टीम को अच्छी शुरुआत देने के बारे में था, जरूरी नहीं कि पॉवरप्ले में 60 रन ही बने, लेकिन बहुत सारे विकेट खोए बिना कम से कम 35 या 45 तक पहुंचना एक आदर्श स्कोर होता।

हमें पता था कि पिच थोड़ी पकड़ में आने वाली है और पॉवरप्ले के बाद रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हमने कुछ मौके लिए और वह कामयाब नहीं रहा। हम जानते थे कि उनके स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना वाकई मुश्किल होगा। हमें मुश्किल पिचों पर अच्छे विरोधियों के खिलाफ रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे। ऐसा कुछ है जिसे हमें सीखने और समझने की जरूरत है।”

LSG vs GT

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) की बल्लेबाजी पूरी तरह धराशाई हो गई। दीपक हुड्डा (Deepak hudda) लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के लिए 27 रन बनाकर इस मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे।

उनके अलावा 12 रन आवेश खान ने बनाए जबकि क्विंटन डी कॉक ने 11 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। ऐसे में लखनऊ की टीम को गुजरात के हाथों 62 रनों की बड़ी हार का सामना करना। जिसके चलते उसका प्लेऑफ का इंतजार और लंबा हो गया है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का बुरा दौर जारी, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन; सीजन में तीसरी बार हुए गोल्डन डक आउट