IPL 2022 के पहले सप्ताह के बाद की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, देखें लिस्ट

दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 15 के सीजन का आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर ही किया जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं और 1 हफ्ते से अधिक का समय बीत चुका है। बीते सीजनों के जैसे ही इस बार का भी टूर्नामेंट का पहला हफ्ता काफी शानदार बीता।

इस दौरान कई दिलचस्प वाकया भी देखने को मिले। तो दूसरी तरफ आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमें मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम पहले सप्ताह में जीत से मरहूम रही तो दूसरी तरफ पहली बार आईपीएल खेल रही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले हफ्ते में 2 मुकाबले खेलकर दोनों में जीत दर्ज की है।

प्वाइंट्स टेबल में केकेआर है टॉप पर

kkr vs pbks win

अगर आईपीएल के पहले हफ्ते के दौरान अंक तालिका में शीर्ष टीम की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 4 अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेलकर 2 में जीत हासिल की है दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम 2 मुकाबले खेल कर दोनों में जीत का स्वाद चखा है।

जबकि राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1-1 मैचों में जीत प्राप्त की है,तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स को अभी भी पहली जीत के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। टूर्नामेंट के पहले हफ्ते पर नजर दौड़ाई तो इस दौरान सब टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करके अब तक सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको साल 2022 के आईपीएल इस हफ्ते की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी देंगे।

टूर्नामेंट के पहले हफ्ते के बाद बेस्ट प्लेइंग इलेवन :

1- सलामी बल्लेबाज -(इशान किशन और फाफ डू प्लेसिस)

faf du2

ईशान किशन एक बार फिर मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और दो शानदार छक्के भी निकले थे। तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभाल रहे डु प्लेसिस ने अपने पहले ही मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

2 – मिडिल ऑर्डर (दीपक हुडा, आयुष बडोनी, एम एस धोनी और भानुका राजपक्षे)

ayush b3
पंजाब के लिए इस सीजन में अब तक 2 मुकाबले खेल चुकी श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने इस सत्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया है। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 74 रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर में इनका साथ निभाने के लिए नई नवेली टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के दीपक हुड्डा और आयुष बरौनी हैं। यह दोनों खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए मिडिल ऑर्डर में लाजवाब बैटिंग करते दिखाई पड़ रहे हैं।

इन दोनों बल्लेबाजों द्वारा गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई और भक्ति पारियों की मदद से लखनऊ की टीम ने गुजरात के सामने ठीक-ठाक स्कोर बनाया था। दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस सीजन में बल्ले से कमाल करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली थी।

3 -ऑलराउंडर खिलाड़ी (वानिंदू हसारंगा और आंद्रे रसैल)

355499 andre russell bat kkr

एक तरफ जहां आंद्रे रसेल कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए इस सीजन में तीन मुकाबलों की 2 इनिंग में 95 रन बना चुके हैं। तो दूसरी तरफ श्रीलंका की ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदू हसारंगा ने अब तक इस सत्र में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट निकाले थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कम रन स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी और वानिंदू हसारंगा की आरसीबी ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की थी।

5 गेंदबाज -(उमेश यादव, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी)

KULDEEP YADAV DCइंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी उमेश यादव अपनी बलखाती गेंदों से इस बार कहर बरपा रहे हैं। तो दूसरी तरफ कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी भी अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते टीम को सफलता दिलाने में अपना योगदान दे रहे हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 14 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उमेश यादव ने 8, कुलदीप यादव ने 3 और मोहम्मद शमी 3 विकेट ले चुके हैं।