RCB vs LSG: आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड के शीर्ष प्रदर्शन के सौजन्य से आईपीएल 2022 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया।
के एल राहुल ने टॉस जीत किया था फील्डिंग का फैसला
KL Rahul has won the toss and has put us into bat first.
No changes to the playing XI from the last game. 🤜🏻🤛🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #LSGvRCB pic.twitter.com/gSgiGC6zri
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 19, 2022
केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। दुसमंथा चमीरा ने पहले ही ओवर में अनुज रावत और विराट कोहली को आउट कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया।
फाफ डु प्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी
A ‘faf’ulous innings from du Plessis.
📸: Disney+Hotstar#FafduPlessis #LSGvRCB #LSG #RCB #Cricket #CricTracker #IPL #IPL2022 pic.twitter.com/toeAzlj01d
— CricTracker (@Cricketracker) April 19, 2022
ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही शॉट्स लगाना शुरू कर दिया वह कुछ समय के लिए ही ऐसा कर पाए और 23 रन पर आउट हो गए। सुयश प्रभुदेसाई भी जल्दी आउट हो गए। यह एक बार फिर शाहबाज अहमद थे जिन्होंने फाफ डु प्लेसिस के साथ एक अच्छी साझेदारी को अंजाम दिया। उनके बीच में 70 रनों की साझेदारी थी जिससे आरसीबी ने बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया।
फाफ ने 96 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। एलएसजी के लिए, जेसन होल्डर गेंदबाज की पसंद थे क्योंकि उन्होंने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
लखनऊ ने भी पावरप्ले में गवाएं दो विकेट, कुणाल पांड्या रहें सर्वाधिक स्कोरर
UPDATE 🔴
Krunal Pandya plays a superb knock, but he holes out for 4️⃣2️⃣!
Super Giants need 7️⃣4️⃣ runs in 3️⃣8️⃣ balls now#IPL l #LSGvRCB l #IPL2022 l #TATAIPL l #MDX7MEDIASports pic.twitter.com/Jkjx7dLhyR
— MDX 7 MEDIA Sports ✪😷🍥 (@SportsMdx) April 19, 2022
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने भी पावरप्ले में दो विकेट जल्दी गंवा दिए। क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल ने तब बीच में थोड़ी साझेदारी की लेकिन केएल राहुल को भी जल्द आउट हो गए। क्रुणाल पांड्या ने 42 रन बनाए लेकिन वह भी स्कोरिंग रेट को आगे बढ़ाने की कोशिश में आउट हो गए। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
ऑरेंज कैप : के एल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को हुआ फायदा
बात अगर आईपीएल 2022 के 31वें मैच के बाद ऑरेंज कैप को लेकर बात करें तो इस रेस में केएल राहुल दूसरे स्थान पर पहुंच गए और फाॅफ डु प्लेसिस तीसरे स्थान पर आ गए, जबकि जोस बटलर अभी भी बल्लेबाजी चार्ट में सबसे आगे हैं।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर चौथे पायदान पर और गुजरात लायंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ऑरेंज कैप की रेस में पांचवे स्थान पर काबिज हैं।
पर्पल कैप : टेबल में नहीं हुआ कोई बदलाव
वहीं बात अगर पर्पल कैप की करें तो मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल चार्ट का नेतृत्व करना जारी रखते हैं क्योंकि इस चार्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ। 17 विकेटों के साथ अभी भी चहल की पकड़ इस टेबल पर बहुत मजबूत है।
चहल के बाद दूसरे पायदान पर टी. नटराजन, तीसरे पायदान पर कुलदीप यादव और चौथे पायदान पर आवेश खान काबिज हैं।