IPL 2022 : ‘नेहरा जी ने कागज–पेन से ही ट्रॉफी जीता दी’ गुजरात के खिताब जीतने पर फैंस ने दिया मजेदार रिएक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का शानदार ढंग से समापन हुआ। बीते रविवार यानी कि 29 मई को अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ी शिकस्त देकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

ऐसा रहा गुजरात और राजस्थान के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला

images 6 10

गौरतलब है कि इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 130/9 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुएगुजरात टाइटंस की टीम ने भी अपने 2 विकेट 23 रन पर गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम दबाव में आ गई थी। लेकिन शुभ्मन गिल (45) और हार्दिक पांड्या (34) में शानदार बैटिंग करते हुए टीम को संकट से निकाला था।

hardik win ipl2022

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम अपने डेब्यू आईपीएल में ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। जबकि आईपीएल की शुरुआत से पहले लोग इस टीम को अंडरडॉग की तरह देख रहे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली इस टीम में पूर्व में की गई उन भविष्यवाणियों को अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते खारिज किया है।

Gujarat Titans के फाइनल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर छाए रहे कोच Ashish Nehra

Gujarat Titans

गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच Ashish Nehra की हाथ में कागज़ लिए हुए तस्वीर काफी वायरल हुई और इसी कागज ने गुजरात टाइंटस के लिए कमाल कर दिया। Ashish Nehra ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को सिर्फ एक ही मंत्र दिया और वह बिना किसी टेंशन के चिल करते हुए खेलें।

वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कोच आशीष नेहरा को लेकर बयान दिया था कि आशू भाई की कोशिश बेहतरीन बॉलिंग यूनिट तैयार करने की थी, क्योंकि वही मैच जिताते हैं और हमारा प्लान काम कर गया। गुजरात टाइटन्स के लिए ऑक्शन में Ashish Nehra ही मोर्चा संभाले हुए थे, हालांकि बाद में गैरी कर्स्टन और उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया।

गैरी और आशीष की जोड़ी ने गुजरात की टीम को बतौर यूनिट बहुत अच्छे से संभाला। जहां आशीष हमेशा खिलाड़ियों से बात करते नज़र आए वहीं गैरी भी बीच बीच में शांत तरीके से खिलाड़ियों को समझाते नज़र आए। गुजरात टाइटंस की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं था पर इन दोनो ने पूरे टीम को एकजुट करके हर एक खिलाड़ी को मैच विनर के रूप में उभारा और मौका दिया। इन दोनो की जोड़ी इस नई फ्रैंचाइजी की जीत का सबसे बड़ा कारण रहीं।

गुजरात टाइटंस के फाइनल जीतने के बाद टीम के वह आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स गुजरात टाइटंस की जीत का आशीष नेहरा को दे रहे हैं।

यहां पर देखें सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन :-

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Prize Money : फाइनल हारने के बाद भी राजस्थान रॉयल्स पर हुई धनवर्षा, गुजरात टाइटंस को मिले 20 करोड़, देखें लिस्ट