इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का शानदार ढंग से समापन हुआ। बीते रविवार यानी कि 29 मई को अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ी शिकस्त देकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
ऐसा रहा गुजरात और राजस्थान के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला
गौरतलब है कि इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 130/9 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुएगुजरात टाइटंस की टीम ने भी अपने 2 विकेट 23 रन पर गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।
ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम दबाव में आ गई थी। लेकिन शुभ्मन गिल (45) और हार्दिक पांड्या (34) में शानदार बैटिंग करते हुए टीम को संकट से निकाला था।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम अपने डेब्यू आईपीएल में ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। जबकि आईपीएल की शुरुआत से पहले लोग इस टीम को अंडरडॉग की तरह देख रहे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली इस टीम में पूर्व में की गई उन भविष्यवाणियों को अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते खारिज किया है।
Gujarat Titans के फाइनल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर छाए रहे कोच Ashish Nehra
गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच Ashish Nehra की हाथ में कागज़ लिए हुए तस्वीर काफी वायरल हुई और इसी कागज ने गुजरात टाइंटस के लिए कमाल कर दिया। Ashish Nehra ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को सिर्फ एक ही मंत्र दिया और वह बिना किसी टेंशन के चिल करते हुए खेलें।
वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कोच आशीष नेहरा को लेकर बयान दिया था कि आशू भाई की कोशिश बेहतरीन बॉलिंग यूनिट तैयार करने की थी, क्योंकि वही मैच जिताते हैं और हमारा प्लान काम कर गया। गुजरात टाइटन्स के लिए ऑक्शन में Ashish Nehra ही मोर्चा संभाले हुए थे, हालांकि बाद में गैरी कर्स्टन और उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया।
Appreciate Him If You Disrespected Him After The Auction Always Remember Cricket Game Is Always Played On Ground Not On Any Laptop Or In Video Game.#GujaratTitans #AavaDe #IPLFinal #IPL2022 #GTvRR #RRvsGT #ashishnehra pic.twitter.com/p9cexffiwG
— Prajwal (@Prajwal2742) May 29, 2022
गैरी और आशीष की जोड़ी ने गुजरात की टीम को बतौर यूनिट बहुत अच्छे से संभाला। जहां आशीष हमेशा खिलाड़ियों से बात करते नज़र आए वहीं गैरी भी बीच बीच में शांत तरीके से खिलाड़ियों को समझाते नज़र आए। गुजरात टाइटंस की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं था पर इन दोनो ने पूरे टीम को एकजुट करके हर एक खिलाड़ी को मैच विनर के रूप में उभारा और मौका दिया। इन दोनो की जोड़ी इस नई फ्रैंचाइजी की जीत का सबसे बड़ा कारण रहीं।
गुजरात टाइटंस के फाइनल जीतने के बाद टीम के वह आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स गुजरात टाइटंस की जीत का आशीष नेहरा को दे रहे हैं।
यहां पर देखें सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन :-
Nehra saab supremacy pic.twitter.com/uWjrmdStU9
— (@aakash_lakhia) May 29, 2022
Teams with laptops and high Funda analysts were like NASA scientists who went to space with anti gravity pen because the ink flows backwards.
Ashish Nehra is that guy who went to space with pencil and showed how it’s done
Congrats @gujarat_titans#IPLFinals #IPL2022Final
— Kartik (@elitecynic) May 29, 2022
People can talk about number of stars tonight, but one true star for me throughout the season, is this gentleman!
Class apart Nehra Ji..!! You are magic! ❣️❣️❣️
@TheAshishNehra #IPLFinal #IPL #IPL2022 #GTvsRR @gujarat_titans pic.twitter.com/IOpXXyAA3Z
— Prantik Basu (@basupr) May 29, 2022
Bc Nehra didn’t give an interview even after winning the trophy
— #GillOP (@EternalBlizard_) May 29, 2022
Just a guy with jersey number 7 hitting a six against Sangakkara’s team to take Nehra’s team to victory with Kirsten’s guidance #GTvsRR pic.twitter.com/4FsFGAs6Eo
— ✨ (@tracerbullet_) May 29, 2022
Ashish Nehra
World Cup 2011
World Cup 2003 runner up
IPL 2016
IPL winning coach in 2022
Part of the Indian team that won it’s only Test series in PAK in 2004
2002 Champions Trophy
2002 Natwest seriesBest bowling figures by an Indian in a World Cup pic.twitter.com/lXCMIzFaMK
— Arnav Singh (@Arnavv43) May 29, 2022
Gary Kirsten x Ashish Nehra this duo knows how to win trophies .#ashishnehra #Garykirsten pic.twitter.com/PUyubL8Q4b
— प्रयाग.वासी (@chaubey_nishant) May 29, 2022
@gujarat_titans showed Group Great leadership from @hardikpandya7 &
@Gary_Kirsten #AshishNehra.
What a start as a New team.
Well Deserving#GujaratTitans #Titans #TATAIPL2022 #IPLFinal #AavaDe #HardikPandya #RashidKhan #MohammadShami #Shubmangill #DavidMiller #RahulTewatia pic.twitter.com/XkNd4uGS1F— anjula (@anjusmile) May 29, 2022
the coolest coach #ashishnehra supremacy pic.twitter.com/PLYr4Iejyy
— Naitik (@NewNaitik) May 29, 2022
Old method never fail ,Old is Gold #GujaratTitans #IPLFinal #ashishnehra #IPL2022 pic.twitter.com/4Y0Dy66c5C
— Sassy (@sassy_poonam) May 29, 2022