साल 2022 के आईपीएल से पहले बीसीसीआई के नियमानुसार दोनों नई टीमों को अपने साथ कुल तीन तीन खिलाड़ी नीलामी से पहले जोड़ने हैं। ऐसे में हैदराबाद की टीम ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के शानदार लेग स्पिनर राशिद खान और मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल करने का मन बनाया है।
हार्दिक पांड्या और राशिद खान के बारे में इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने से संबंधित खबरें पहले से आ रही थी लेकिन शुभमन गिल का नाम हैरान करने वाला है। अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने तीसरे खिलाड़ी के रूप में। Ishan Kishan के स्थान पर शुभमन गिल को तरजीह दी है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फ्रेंचाइजी पहले तीसरे खिलाड़ी के तौर पर Ishan Kishan को टीम में शामिल करना चाहती थी। लेकिन बात नहीं बनी जिसके बाद उन्हें शुभ्मन गिल को शामिल किया।
आईपीएल से जुड़े एक बड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, ” ‘अहमदाबाद ने अपने खिलाड़ियों पर फैसला किया है और बीसीसीआई को अपनी पसंद के बारे में सूचित कर दिया है। हार्दिक, राशिद और शुभमन उनके तीन पसंदीदा खिलाड़ी है। वे Ishan Kishan को भी टीम में चाहते थे लेकिन यह समझा जाता है कि वह नीलामी में वापस जाने में अधिक रुचि रख रहे हैं। इस बात की अधिक संभावना है कि मुंबई इंडियन्स उसके लिए बड़ी बोली लगाए।”
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को रखा है बरकरार
दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम ने रिटेंशन प्रक्रिया के तहत टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विदेशी खिलाड़ी के तौर पर कीरोन पोलार्ड को टीम में बरकरार रखने का फैसला किया था इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया है।
जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने कई बड़े चेहरों को नीलामी के लिए रिलीज किया था ऐसे में उम्मीद है कि अगले माह फरवरी में होने वाली नीलामी में बड़े चेहरों पर फ्रेंचाइजिया खूब रकम खर्च हो सकती है।
विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan
Ishan Kishan को बीते साल यूएई में हुए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था। ये खिलाड़ी आईपीएल में अब तक गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुका है। खिलाड़ी ने गुजरात लायंस के लिए ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था मगर मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने विस्फोटक खेल दिखाया था।
साल 2020 के आईपीएल में उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के ज़ड़ने का रिकॉर्ड था। इस दौरान उन्होंने 30 छक्के लगाए थे और 516 से अधिक रन भी बनाए थे। दमदार प्रदर्शन की वजह से यह खिलाड़ी टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब रहा था। बल्लेबाजी के अलावा ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग का भी दायित्व संभालता है।
गौरतलब है कि सभी टीमों के बीच Ishan Kishan को अपनी टीम में शामिल करने के लिए होड़ रहेगी। ये विकेटकीपर बल्लेबाज सिर्फ अभी 23 साल का है। उनकी कम उम्र को देखते हुए कई टीमें उन्हें भावी कप्तान के रूप में टीम में जगह दे सकती हैं। Ishan Kishan साल 2016 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम फाइनल में भी पहुंची थी।