इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 का 14 वा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने खराब फील्डिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा का कैच छोड़ दिया।
आपको बता दें कि पारी के 13 वें ओवर में Ajinkya Rahane ने तिलक वर्मा का कैच छोड़ दिया था। इस को विकेटकीपर Sam Billings आराम से पकड़ सकते थे मगर हड़बड़ाहट में मौका हाथ से निकल गया। तेज गेंदबाज उमेश यादव की हाफ पिच गेंद को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ढंग से खेल नहीं पाए और बाल बैट का ऊपरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई।
कंफ्यूजन में छूट गया था कैच
तिलक वर्मा के इस कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर सैम बिलिंग्स दौड़ते हैं और दूसरी तरफ Ajinkya Rahane भी बैकवर्ड प्वाइंट से कैच के लिए आगे आते हैं। इतने में ही दोनों के बीच कन्फ्यूजन होता है और कैच छूट जाता है।
Ajinkya Rahane द्वारा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा का कैच छोड़ना महंगा पड़ता है। दूसरी तरफ जीवनदान मिलने के बाद तिलक वर्मा ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
देखें वीडियो
Rahane Dropped The Catch Of T. Verma On Umesh Yadav’s Bowling 🥺
On MCA Stadium Pune#KKRvsMI #MIvsKKR #IPL2022 #MumbaiIndians #KolkataKnightRiders pic.twitter.com/pakyGet8KT
— TATA IPL 2022 Season (@IPL2022Season) April 6, 2022
KKR ने इन खिलाड़ियों के दम मुंबई को हराया
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। केकेआर ने अपना पहला विकेट 16 रन के कुल योग पर अंजिक्य रहाणे (7) के रूप में खोया। इसके बाद 35 रन के कुल योग पर कप्तान श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मगर सलामी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 50 रन बनाए। उनके अलावा पैट कमिंस में 15 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चार ओवर पहले ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।