आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले एक नाम की चारों तरफ चर्चा चल रही थी। वह और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) हैं। जेसन होल्डर (Jason Holder) के बारे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने पहले ही ट्वीट करके अपने इरादे जता दिए थे। मगर आरसीबी ने जेसन होल्डर पर दांव नहीं खेला। मेगा नीलामी के पहले दिन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी में होड़ मची रही।
जेसन होल्डर को अपने खेमे में करने के लिए मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) की फ्रेंचाईजियों ने बोली लगाई। मगर मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को निराशा हाथ लगी आखिरकार जेसन होल्डर 8.75 करोड़ रुपए में लखनऊ के हो गए।
डेढ़ करोड़ था जेसन होल्डर का बेस प्राइस
आपको बता दें जेसन होल्डर (Jason Holder) का मेगा नीलामी में बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था। इसके अनुसार उन्हें आईपीएल साल 2022 के मेगा ऑक्शन में तकरीबन 8 गुना से अधिक राशि मिली। वेस्टइंडीज का यह दिग्गज खिलाड़ी अब तक आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेल चुका है। इस दौरान जेसन होल्डर के बल्ले से 189 रन निकलने के साथ ही उन्होंने 35 विकेट भी लिए हैं।
साल 2021 के आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलते दिखाई दिए थे जेसन होल्डर
साल 2022 के आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खेमे में जाने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) साल 2017 से लेकर 2019 तक आईपीएल से गायब रहे। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेला और इस दौरान उन्होंने सात मुकाबले खेलकर 5 रन बनाए और साथ ही 14 विकेट अपने नाम किए।
उसके बाद साल 2021 के आईपीएल में भी जेसन होल्डर (Jason Holder) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। पिछले सीजन में कुल 8 मुकाबले खेल कर उन्होंने 85 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने 16 विकेट झटके थे।
गौरतलब है कि पहली बार आईपीएल में नजर आने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी जेसन होल्डर को खरीदा है। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम क्विंटन डी कॉक को भी अपनी टीम में जोड़ चुकी है।