IPL 2022 के फाइनल और प्लेऑफ मैच के वेन्यू का ऐलान, दर्शकों की एंट्री पर भी आया बड़ा अपडेट

शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की मीटिंग के दौरान इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 3 टीमों की महिला चैलेंजर टूर्नामेंट 24 से 28 मई के बीच लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के प्ले ऑफ (Play-off) मुकाबले और एलिमिनेटर मुकाबले 24 और 26 मई को कोलकाता में खेले जाएंगे।

वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबला क्रमशः 27 और 29 मई को अहमदाबाद में खेले जाएंगे और इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों को जाने की पूरी अनुमति होगी। इसका मतलब यह हुआ कि पूरी दर्शक क्षमता(सत प्रतिशत) के साथ मुकाबले खेले जाएंगे।

महिला चैलेंजर सीरीज का आयोजन होगा लखनऊ में

smiriti mandhana2

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,‘महिला चैलेंजर सीरीज 24 से 28 मई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगी।’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​पुरुषों के आईपीएल नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है, यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इसमें 22 मई को लीग चरण के समापन के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए दर्शकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की मंजूरी होगी।”

मीडिया राइट्स को लेकर नहीं की बात

Sourav Ganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा नहीं किया कि मीडिया अधिकारों को लेकर बोर्ड का क्या रुख है।

आपको बताते चलें कि इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 वर्ष के लिए मीडिया राइट्स (Media Rights) के लिए बोली लगाई जाएगी और इस बोली की रेस में सबसे आगे मेटा, अमेजॉन रिलायंस सहित कई अन्य बड़ी कंपनियां शामिल हैं। और जानकारों का मानना है कि अबकी बार की बोली 50 हजार करोड़ रुपए के ऊपर जा सकती है।

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सीजन -15 प्रगति पर है। अब तक इस टूर्नामेंट में 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बीते शनिवार की रात खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पांचवीं जीत दर्ज की है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में गुजरात टाइटंस के बाद नंबर दो पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- Wisden ने चुने साल के बेस्ट 5 क्रिकेटर, विराट कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह