IPL 2022 : आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआती मुकाबलों के लिए चुनी प्लेइंग XI, देखें लिस्ट

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुरू में अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर ही खेलती दिखाई देने वाली है। विदेशी खिलाड़ी के तौर पर एनरिक नॉर्तजे (Anrich Nortje) चोट के कारण कुछ मुकाबलों से बाहर रहेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Michelle Marsh) पाकिस्तान के टूर पर होने के कारण कुछ मुकाबलों में भाग नहीं ले सकेंगे।

इन दो खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)

AKASH CHOPRA
क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में दिल्ली के टॉप सिक्स का सिलेक्शन किया और कहा ,”मैं टिम साइफर्ट को पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करते हुए देख रहा हूं। मैं कोना भरत को नंबर तीन पर उतारना चाहूंगा।

आपके पास मनदीप सिंह और यश ढुल का भी विकल्प है, लेकिन मेरी पसंद भरत होंगे। ऋषभ पंत नंबर चार पर तो वहीं रोवमैन पॉवेल पांचवे नंबर पर होंगे। छठे नंबर पर सरफराज को उतारने से आपकी टॉप सिक्स पूरी हो जाएगी।”

इस गेंदबाज को गेंदबाजी करते हुए देखना होगा दिलचस्प

axar patel...1दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने गेंदबाजों का सिलेक्शन करते हुए अपने द्वारा चुनी गई अंतिम-11 में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया है। मगर उन्होंने शार्दुल ठाकुर को लेकर कहा कि वह काफी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखाई दिए हैं।

उन्होंने आगे कहा,”अक्षर और शार्दुल को आप सातवें एवं आठवें नंबर पर देखेंगे। दोनों ही ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। शार्दुल ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है तो उनके चार ओवर देखने लायक होंगे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज से ब्रेक लिया था।”

IPL 2022 के पहले कुछ शुरुआती मुकाबलों के लिए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) द्वारा चुनी गई टीम: 

akash cr2

 

पृथ्वी शॉ, टिम साइफर्ट, केएस भरत, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, लुंगी न्गीदी और मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी RCB, तो IPL 2022 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार