आईपीएल साल 2022 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। क्रिकेट फैंस में उत्साह का माहौल है। आईपीएल शुरू होने में अब सिर्फ 5 माह का ही समय शेष रह गया। इसी क्रम में बीसीसीआई ने 30 नवंबर की शाम को आठ टीमों द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी।
इस बार के आईपीएल में दो नई टीमें भी हिस्सा लेंगी ऐसे में इन दोनों नई टीमों को 25 दिसंबर से पहले अपने 3 प्लेयरों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी होगी। खबर यह भी है कि जल्द ही आईपीएल साल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की डेट भी आ सकती है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आईपीएल साल 2022 का मेगा ऑक्शन दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह या जनवरी महीने के पहले सप्ताह में हो सकता है। मगर बीसीसीआई ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
भारत में ही खेला जायेगा आईपीएल
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग का 15 वा संस्करण 2 अप्रैल 2022 की तारीख से शुरू हो सकता है।
इसके पहले बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान यह बात बिल्कुल स्पष्ट कर दी थी कि इस बार का आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा। इस बार के आईपीएल मुकाबले में 8 की बजाय 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। ऐसे में सभी टीमों को सात-सात मुकाबले अपने घरेलू मैदानों पर खेलने को मिलेंगे जबकि सात मुकाबले विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर खेलने होंगे।
राहुल ने पंजाब से तोड़ा नाता
आईपीएल 2022 के लिएबीसीसीआई ने सभी पुरानी आठ टीमों को चार चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन दिया था। इसी क्रम में सभी टीमों ने 30 नवंबर को अपने द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को उपलब्ध करा दी थी।
सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए 27 खिलाड़ियों में से कई ऐसे नाम है जो क्रिकेट जगत के दिग्गजों को हैरान कर रहे हैं। एक ओर जहां पंजाब जैसी टीम ने केएल राहुल से नाता तोड़ा तो वही शानदार सिग्नल खिलाड़ी राशिद खान भी सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हुए।