इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को खेले गए टूर्नामेंट के 13 वें मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस (FAF Du Plesis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 4 विकेट से मात दी है।
मुकाबले के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब लग रहा था कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबला गंवा देगा मगर गुच्छों में विकेट गंवाने के बाद आरसीबी के लिए क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए Dinesh Karthik और Shahbaz Ahmed आए। जिन्होंने संकट के समय में टीम के लिए शानदार पारी खेलकर जीत दिलाई। 1
70 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।राजस्थान रॉयल्स को हराने के साथ आरसीबी की टीम ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद फाफ डू प्लेसिस जोकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान हैं काफी खुश नजर आ रहे हैं।
चहल ने आरसीबी को डाल दिया था मुश्किल में
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली आरसीबी के सामने राजस्थान रॉयल्स ने 170 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही।
कप्तान FAF Du Plesis और उनके साथी ओपनर खिलाड़ी अनुज रावत के बीच 55 रनों की पार्टनरशिप हुई, मगर सातवें ओवर में यजुवेंद्र चहल (Yajurveda Chahal) ने आरसीबी को बैक टू बैक दो झटके देकर मुश्किल में डाल दिया। यजुवेंद्र चहल ने पहले फाफ डू प्लेसिस को अपना शिकार बनाया और फिर विराट कोहली को रन आउट किया। इसके बाद चहल ने डेविड विली (0) आउट करके आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा दी।
आखिरी तक क्रीज पर डटे रहे कार्तिक, दिलाई टीम को जीत
ऐसे में मुकाबला धीरे-धीरे आरसीबी के हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा था, मगर क्रीज पर बैटिंग के लिए आए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। दोनों खिलाड़ियों ने पारी के लास्ट ओवरों तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए तेजी से टीम के लिए रन बटोरे।
इसी दौरान 18 वें ओवर में शाहबाज अहमद ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट होकर पवेलियन लौटे, तो दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अंत तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 44 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
मैच जिताने के लिए कार्तिक जैसे खिलाड़ियों का टीम में होना जरूरी है
राजस्थान रॉयल्स को मुकाबले में 4 विकेट से पटखनी देने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए आरसीबी के कप्तान FAF Du Plesis ने कहा,“यह कमाल का मैच था। ऐसे मैच को दूसरी टीम के जबड़े से खींचने के लिए आपको दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो कि ऐसे पलों में अपना कैरेक्टर दिखा सकें। वह बहुत शांत थे जिससे सामने वाले खिलाड़ियों पर भी दबाव नहीं बना।
हमने गेंदबाज़ी भी अच्छी की थी लेकिन, जॉस ने 19वें ओवर में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी। लेकिन, हममें विश्वास था कि हम मैच को जीत सकते हैं। शाहबाज़ के पास अपना गेमप्लान था और वह भविष्य में गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।”