पांचवी बार चेन्नई सुपरकिंग्स को जीतना है IPL का खिताब तो इन 5 बड़े खिलाड़ियों को उठानी होगी जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) साल 2022 का आगाज होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। साल 2021 के सत्र में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक कुल 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।

अब ऐसे में जब साल 2022 का आईपीएल शुरू होने वाला है तो इस फ्रेंचाइजी कि नजरें पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होंगी। एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में होगी। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से अधिक खिताब केवल मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नाम किए हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अब तक कुल 5 बार आईपीएल के ट्रॉफी जीत चुकी है और अगर इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बराबर जाना है तो टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा चार अन्य खिलाड़ियों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा।

1-महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

ms dhoni new

एम एस धोनी अपनी अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को चार बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं। पिछली बार उन्होंने UAE में खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को जीताकर चौथी बार IPL खिताब इस टीम की झोली में डाला था।

बात करें अगर उनकी व्यक्तिगत प्रदर्शन की तो महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला साल 2021 के आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सका था मगर अब एक बार फिर कप्तान के अलावा एक बल्लेबाज के तौर पर टीम को धोनी से बड़ी उम्मीदें होंगी।

2-ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad)

rituraj prac

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पिछले आईपीएल सीजन के पर्पल कैप विजेता थे। ऐसे में इस खिलाड़ी के कंधे पर साल 2022 के आईपीएल में अतिरिक्त तौर पर टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा। दूसरी तरफ अबकी बार उनका साथ देने के लिए टीम में फाफ डू प्लेसिस भी नहीं होंगे ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें साल 2022 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद कर अपना कप्तान बनाया है।

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए साल 2022 के आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा रॉबिन उथप्पा को मिल सकता है। अगर ऋतुराज गायकवाड का बल्ला पिछले सीजन की तरह इस बार भी आग उगलने में कामयाब रहा तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस टूर्नामेंट की चैंपियन भी बन सकती है।

3-रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

रविंद्र जडेजा

चोट से उबर कर राष्ट्रीय टीम में वापसी कर चुके रविंद्र जडेजा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस ऑलराउंडर खिलाड़ी से भी इस सत्र में बड़ी उम्मीदें होंगी।

4-मोईन अली (Moeen Ali)

moin ali 3

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली(Moeen Ali) को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। इस फ्रेंचाइजी ने पिछले सत्र में मोईन अली को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए मौका दिया था।

सिर्फ क्रम में मौका मिलने के बाद मोईन अली ने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की थी और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। उनकी पिछले सत्र में फॉर्म को देखते हुए इस बार भी सीएसके की टीम को अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।

5. दीपक चाहर (Deepak Chahar)

Deepak Chahar

टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक दीपक चाहर (Deepak Chahar) फिलहाल चोट के कारण नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये युवा गेंदबाज आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकता है।

मगर इस गेंदबाज की वास्तविक कीमत सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी को पता है। ऐसे में CSK की फ्रेंचाइजी चाहेगी कि दीपक चाहर रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया पूरी करके जल्द टीम से जुड़े और अपने शानदार प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान दें।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी Gujarat Titans, तो IPL 2022 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार